- अग्रिम उपचार के लिए कावड़ मेला अस्पताल में किया गया एडमिट
आज 30-07-2024 को प्रातः काल विष्णु घाट पर तैनात कावड़ मेला फायर यूनिट बैंक पैक सेट पर तैनात फायरमैन आनन्द गिरि फायरमैन रविन्द्र बिष्ट को को सूचना प्राप्त हुई कि पास स्थित एक घर में आपसी विवाद होने पर पति द्वारा पत्नी को मारने पीटने पर पत्नी के गिरने पर महिला का सिर बेंच से टकराने पर चोटिल हो गया है।
फायर यूनिट कर्मियां द्वारा बिना देरी किए बेक पेक सेट में रखें फर्स्ट एड बॉक्स से प्राथमिक उपचार उपरांत ज्वालापुर निवासी महिला को पास ही स्थित कावड़ मेला अस्पताल में भर्ती किया गया।
महिला के सिर में अत्यधिक रक्तस्राव हो रहा था। समय रहते यदि महिला को प्राथमिक उपचार एवं अस्पताल नहीं पहुंचाया जाता तो स्थिति गंभीर भी हो सकती थी।
मौके पर मौजूद व्यक्तियों ने फायर सर्विस द्वारा तत्काल दी गई मानवीय मदद की खुले मन से प्रशंसा की गई।
उक्त महिला निवासी ज्वालापुर होना बताया उक्त महिला का पति ई रिक्शा चलाता है उक्त घटना के संबंध में कोतवाली नगर एवं कांवड़ मेला कंट्रोल रूम को भी अवगत करा दिया गया है।
महिला के सिर में अत्यधिक रक्तस्राव हो रहा था समय रहते यदि महिला को प्राथमिक उपचार एवं अस्पताल नहीं पहुंचाया जाता तो स्थिति गंभीर भी हो सकती थी ।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com