पं0 ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश में धूमधाम के साथ मनाया ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’’

Spread the love

दिनांक 29 अगस्त 2024 : आज ‘‘राष्ट्रीय खेल दिवस’’ के अवसर पर पं0 ललित मोहन शर्मा परिसर, श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय ऋषिकेश में हाॅकी सम्राट मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर फूल माला अर्पण कर जन्मदिवस को बड़े धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी।

इस अवसर पर परिसर के निदेशक प्रो0 एम0 एस0 रावत जी ने कहा कि हाॅकी सम्राट मेजर ध्यानचंद फील्ड हाॅकी के भूतपूर्व खिलाड़ी एवं कप्तान थे। भारत एवं विश्व हाॅकी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में उनकी गिनती होती है।

उनका जन्म एक क्षत्रिय परिवार में हुआ था। वे तीन बार ओलम्पिक के स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय हाॅकी टीम के सदस्य रहे। उनकी जन्मतिथि ‘‘राष्ट्रीय खेल दिवस’’ के रूप में मनायी जाती है।

शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष श्री पुष्कर गौड़ ने हाॅकी के जादूगर के बारे में प्रकाश डालते हुये बताया कि उन्होंने अपने खेल जीवन में 1000 से अधिक गोल दांगे। जब वह मैदान में खेलने के लिए उतरते थे तो गेंद मानों उनकी हाॅकी स्टिक से चिपक सी जाती थी। उन्होंने सन् 1956 में भारत के प्रतिष्ठित नागरिक सम्मान पद्मभूषण से सम्मानित किया गया था।

परिसर में बाॅलीबाल (महिला एवं पुरूष) एवं फुटबाॅल पुरूष प्रतियोगिता आयोजित की गयी।

इस अवसर खेल कोच यशपाल सिंह ओली एवं परिसर के संकायाध्यक्ष विज्ञान प्रो0 जी0 के0 ढींगरा, संकायाध्यक्ष वाणिज्य प्रो0 कंचन लता सिन्हा, प्रो0 पी0 के0 सिंह, प्रो0 एन0 के0 शर्मा, प्रो0 आशीष शर्मा, प्रो0 मनोज यादव, डाॅ0 अशोक मेंदोला साथ ही खिलाडी निर्मल भट्ट, गौतम, सागर कुमार, सार्थक शर्मा, तनु जयशी, कात्यानी शुक्ला, गौरव खड़का, अमन भडारी, अखिल थपलियाल, विद्या रमोला, प्रिया गुप्ता, आदिति नैना बिष्ट एवं गौरी इत्यादि शामिल हुये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *