पं ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश में छात्राओं हेतु अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित

Spread the love

आज दिनांक 11 अक्टूबर 2025 को पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश में संचालित स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम एमएससी माइक्रोबायोलॉजी के सत्र 2025 26 के छात्र-छात्राओं के लिए अभिविन्यास कार्यक्रम (orientation program) आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि परिसर के निदेशक प्रो. महावीर सिंह रावत ने कहा कि ओरिएंटेशन प्रोग्राम एक परिचयात्मक कार्यक्रम होता है, जिसमें नए छात्र, कर्मचारी व सदस्यों को संस्था के वातावरण, नियम, संसाधनों और कार्यप्रणाली से अवगत कराया जाता है। इसका उद्देश्य प्रतिभागियों को परिसर के माहौल में सहजता दिलाना, नए परिवेश को समझाना और आत्मविश्वास बढ़ाना होता है। उन्होंने सभी छात्रों से अपील की कि वह परिसर में अनुशासन का पालन करें व अपनी शिक्षा को शालीनता से ग्रहण करें।
इस अवसर पर विज्ञान के संकायाध्यक्ष प्रो. शांति प्रसाद सती ने इस अभिविन्यास कार्यक्रम में नए छात्रों को परिसर के माहौल, नियम, सुविधाओं और संस्कृति से अवगत कराया ताकि वे सहजता से परिवेश में घुल-मिल सकें और आत्मविश्वास के साथ अपनी इस शैक्षणिक यात्रा शुरू करें।
इस मौके पर माइक्रोबायोलॉजी के समन्वयक प्रो. जी के ढींगरा ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं परिचय किया, इसके बाद उन्होंने माइक्रोबायोलॉजी विभाग की उपलब्धियां को बताया जिसमें उन्होंने कहा कि छात्रों को अनेकों प्रतिष्ठित संस्थानों में इंटर्नशिप व हैंडस ऑन ट्रेनिंग में प्रतिभाग करा चुके हैं व प्रथम बैच 15 छात्रों में से 10 छात्र प्रतिष्ठित संस्थाओं में कार्यरत हुए हैं, यह अत्यंत हर्ष का विषय है ।
इस मौके पर विश्वविद्यालय के मा. कुलपति प्रो. एन के जोशी ने सभी नए छात्रों को शुभकामनाएं दी व विश्वविद्यालय का नाम गौरान्वित के लिए प्रेरित किया।
अंत में माइक्रोबायोलॉजी की प्रवक्ता डॉ बिंदु देवी ने सभी अतिथि अतिथियों व प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस मौके पर श्रीमती शालिनी कोटियाल, सफिया हसन, अर्जुन पालीवाल, देवेन्द्र भट्ट आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *