पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय ऋषिकेश के मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग में विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में कल (Quiz) प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बी०एम०एल०टी व माइक्रोबायोलॉजी के छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
विभाग के समन्वयक व विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो० गुलशन कुमार ढींगरा ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय व तृतीय छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया।
जिसमें नंदिनी व साक्षी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया,दूसरे स्थान पर नेहा व रितु रहे व प्रिया और अंजलि ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य दिवस हर साल 7 अप्रैल को मनाया जाता है, जो विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की स्थापना की वर्षगांठ के रूप में मनाया जाता है। इसकी स्थापना 7 अप्रैल 1948 को हुई थी और पहली बार विश्व स्वास्थ्य दिवस 1950 में मनाया गया था। इस दिन का मुख्य उद्देश्य दुनिया भर के लोगों को स्वास्थ्य के महत्व के बारे में जागरूक करना और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है।
इस अवसर पर श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश के निदेशक प्रो० एम०एस० रावत ने सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी और अपना आशीर्वाद प्रदान किया।
इस अवसर पर बी०एम०एल०टी० विभाग के सभी छात्र छात्राएं व माइक्रोबायोलॉजी प्रवक्ता शालिनी कोटियाल, डॉ०बिंदु,अर्जुन पालीवाल व निशांत भाटला, सफिया हसन आदि उपस्थित रहे ।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com