हरिद्वार: दिनांक 15/06/2025 को वादी द्वारा पर प्रतिवादी आकाश पुत्र गोपाल प्रसाद निवासी सीतापुर ज्वालापुर हरिद्वार व गोपाल प्रसाद पुत्र जगदेव लाल निवासी उपरोक्त विरुद्ध वादी की नाबालिग पुत्री उम्र 14 वर्ष को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 307/2025 धारा 137(2)61(2)BNC/16/17 pocso act में अभियोग पंजीकृत किया गया।
एसएसपी हरिद्वार द्वारा नाबालिग व महिला संबंधी मामलों को गंभीरता पूर्वक लेने हेतु निर्देशित क्रम में कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद/अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर टीम गठित कर अभियुक्त के मस्कन/रिश्तेदारों/अन्य संम्भावित स्थानों पर दविश दी गई मुखबिर खास को क्षेत्र में सक्रिय किया गया व लगातार संपर्क किया गया।
पुलिस टीम द्वारा कड़ी सुरागरसी पतारसी कर सर्विलांस के माध्यम से अभियुक्त आकाश पुत्र गोपाल प्रसाद को बेतिया पूर्व चंम्पारण बिहार से गिरफ्तार कर नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद किया गया।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com
