हरिद्वार: दिनांक 11/10/2024 को माननीय न्यायालय के आदेश पर वादी द्वारा वादी की नाबालिक पुत्री का अपहरण कर, कमरे में बंद कर सामूहिक दुष्कर्म कर, अश्लील वीडियो बनाने व मारपीट गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने के संबंध में प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।
महिला व नाबालिक संबंधी मामलों को गंभीरता पूर्वक लेने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों पर काम करते हुए गठित पुलिस टीम द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थानों पर दबिस दी गई आरोपी शातिर किस्म का था जो गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था।
जिसपर एसएसपी हरिद्वार द्वारा आरोपी पर ₹5000 का ईनाम घोषित किया गया। ईनामी आरोपी की गिरफ्तारी हेतु किए जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप पुलिस टीम द्वारा आरोपी अक्षय को पतंजलि से दबोचने में सफलता हासिल की।