हरिद्वार: नाबालिक के अपहरण के आरोपित को पुलिस ने यूपी के नोएडा से गिरफ्तार करते हुए नाबालिक को सकुशल बरामद कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक जनपद के थाना पिरान कलियर में ग्राम पिन्दोल थाना बिल्सी बदायूं उत्तर प्रदेश निवासी व्यक्ति ने अपनी नाबालिक बहन को आरोपित आकिब द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।
अपहरण के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपित आकिब निवासी पिण्दोल थाना बिल्सी बदायूं
यूपी को नोएडा से गिरफ्तार करते हुए नाबालिक को सकुशल बरामद कर लिया।
पुलिस ने आरोपित के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए उसका चालान कर दिया है।