नवोदय प्रवेश परीक्षा–2026 : टिहरी गढ़वाल में 12 केंद्र निर्धारित, बैठक में तैयारियों की समीक्षा

Spread the love

नरेंद्रनगर/पौखाल। 5 दिसंबर 2025 को जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (जेएनवीएसटी–2026) कक्षा 6 के सुचारु व पारदर्शी संचालन हेतु मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय, नरेंद्रनगर में केंद्राध्यक्षों की बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी ने की।

बैठक में पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, पौखाल टिहरी गढ़वाल के प्राचार्य महोदय ने 13 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाली चयन परीक्षा के लिए की जाने वाली सभी व्यवस्थाओं, केंद्र संचालन, सुरक्षा एवं पर्यवेक्षण से संबंधित दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी प्रदान की।

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा प्रभारी श्री पी. के. पूनिया ने परीक्षा की संपूर्ण प्रक्रिया, गोपनीय सामग्री प्रबंधन, समय-सीमा, निरीक्षण प्रणाली एवं नियमावली पर विस्तार से प्रकाश डाला।
साथ ही श्री अनिल कुमार रावत ने भी परीक्षा प्रबंधन से जुड़े उपयोगी सुझाव प्रस्तुत किए और केंद्राधीक्षकों का मार्गदर्शन किया।

टिहरी गढ़वाल में 12 परीक्षा केंद्र, 2434 अभ्यर्थी पंजीकृत

इस वर्ष टिहरी गढ़वाल जिले में कुल 12 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जहाँ 2434 अभ्यर्थी जेएनवी प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होंगे।

परीक्षा केंद्र एवं पंजीकृत अभ्यर्थियों की संख्या :

1. अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज, लंबगांव – 329

2. राजकीय इंटर कॉलेज , घुमेटीधार – 240

3. राजकीय इंटर कॉलेज पड़ागली – 240

4. अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज ,चमियाला – 201

5. राजकीय इंटर कॉलेज, जाखणीधार – 107

6. राजकीय इंटर कॉलेज ,थत्यूड़ – 216

7. राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, थत्यूड़ – 105

8. अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज ,छाम – 128

9. राजकीय प्रताप इंटर कॉलेज, बौराड़ी – 231

10. राजकीय इंटर कॉलेज, नरेंद्रनगर – 215

11. राजकीय इंटर कॉलेज, हिंडोलाखाल – 260

12. राजकीय इंटर कॉलेज, कीर्ति नगर – 162

प्राचार्य महोदय, जवाहर नवोदय विद्यालय पौखाल ने सभी अभ्यर्थियों एवं अभिभावकों से अनुरोध किया है कि वे—

अपने प्रवेश पत्र (Admit Card) नवोदय विद्यालय समिति (NVS) की वेबसाइट से समय से डाउनलोड करें।

परीक्षा दिवस 13 दिसंबर 2025 को निर्धारित समय से पूर्व अपने केंद्र पर पहुँचें।

उन्होंने कहा कि समय पर उपस्थिति एवं दिशा-निर्देशों का पालन करने से परीक्षा सकुशल, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न की जा सकेगी।
इस बैठक में सभी केंद्र अध्यक्ष मौजूद थे यह बैठक सकुशल संपन्न हुई।
प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी ने सभी पदाधिकारी को निर्देशित किया की प्रवेश परीक्षा की सभी तैयारियां समय पर और पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित की जाए और इस परीक्षा को सकुशल संपन्न करवाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *