गजा नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के चाका क्वीली मे आयोजित सात दिवसीय कार्यक्रम का तीसरा दिन लोक गायक अमित सागर एंड पार्टी के नाम रहा, लोक गायक अमित सागर के हिमाचली व जौनसारी गीतों पर दर्शक खूब झूमे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मेला समिति के संयोजक भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गिरीश बंठवाण ने किया, बंठवाण ने कहा कि मेले हमारी धरोहर हैं, कहा कि कोटेश्वर महादेव के नाम से आयोजित यह मेला पट्टी क्वीली एवं पालकोट के महत्वपूर्ण है इसको संजोये रखना जरुरी है।
प्रधान संगठन के ब्लॉक फकोट अध्यक्ष धनसिंह सजवाण ने कहा कि मेला आयोजित होने से संस्कृति को बढ़ावा मिलता है, लोक गायक अमित सागर एंड पार्टी ने एक से बढकर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। हिमाचली व जौनसारी गीतों पर दर्शक खूब झूमे तथा कलाकारों का स्वागत तालियां बजाकर किया गया। मेला समिति के सदस्य भी नाचने को मजबूर हुए।
इस अवसर पर प्रशासक व निवर्तमान प्रधान धनसिंह सजवाण, व्यापार सभा अध्यक्ष जीत राम उनियाल, निवर्तमान प्रधान विनोद विजल्वाण, निवर्तमान सदस्य क्षेत्र पंचायत मकान सिंह चौहान, दिनेश उनियाल, मुनेन्द्र उनियाल, शूरबीर सिंह गुसांई, शेर सिंह पयाल, चंदन सिंह पयाल सहित मेला समिति के अनेक सदस्यों सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।