नरेंद्रनगर को अग्रणी पर्यटन नगरी बनाने के लिए 418.87 लाख ( चार हजार एक सौ चौरासी करोड़ सत्तासे लाख) रुपये की लागत से बनाये जाने वाले आधुनिक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का भूमिपूजन कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने किया।
यह परियोजना नगर की स्वच्छता व्यवस्था को मजबूत करते हुए भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर तैयार की जा रही है, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि प्लांट के पूर्ण होने के बाद नरेंद्रनगर नगर पालिका क्षेत्र के गंदे पानी (सीवेज) को वैज्ञानिक ढंग से शुद्ध किया जायेगा, जिससे उसे नदियों, नालों एवं अन्य जलस्रोतों मे प्रवाहित करने से पहले पूरी तरह सुरक्षित बनाया जा सकेगा।
यह पहल पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में बेहद महत्वपूर्ण सिद्ध होगी, और क्षेत्र के समग्र वातावरण को और स्वच्छ तथा अनुकूल बनाएगी, उन्होंने कहा कि नरेंद्रनगर को प्रदेश के अग्रणी पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने के हमारे संकल्प को यह परियोजना एक नई गति प्रदान करेगी।
नगर में सडक, स्वास्थ्य सेवाओं का तेजी से विस्तार और पांच सितारा सुविधाओं का आगमन इस क्षेत्र मे भविष्य की अपार संभावनाओं का संकेत है। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने विश्वास व्यक्त किया कि यह एस टी पी परियोजना नरेंद्रनगर शहर को स्वच्छ, सुव्यवस्थित और पर्यटन के अनुकूल शहर बनाने मे मील का पत्थर साबित होगी।

Name: Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob : 9319660004
Mail Id : thetimesofharidwar@gmail.com
