राजकीय महाविद्यालय मंगलौर: धूमधाम से मनाया गया हिन्दी पखवाड़ा

Spread the love

राजकीय महाविद्यालय मंगलौर हरिद्वार के हिंदी विभाग द्वारा 01.09.2025 से “हिन्दी माह” के अंतर्गत कई गतिविधियाँ और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। हिन्दी माह के इस उपलक्ष्य में चार्ट, लेखन, निबंध एवं सामान्य हिन्दी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसी क्रम में आज दिनांक 23.09.2025 को महाविद्यालय के हिन्दी विभाग द्वारा वाद-विवाद प्रतियोगिता-2025-26 का आयोजन किया गया। हिन्दी विभाग प्रभारी डॉ० राम भरोसे द्वारा समस्त प्रतियोगिताओं का सफलता से आयोजन किया गया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आज की वाद-विवाद प्रतियोगिता-2025-26 आरम्भ प्रभारी प्राचार्य डॉ० तीर्थ प्रकाश द्वारा माँ सारदा के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया गया. प्रभारी प्राचार्य महोदय ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें इस प्रतियोगिता के किए शुभकामनाएं भी प्रेषित की।

आज की प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में राजकीय महाविद्यालय खानपुर की हिन्दी विभाग प्रभारी डॉ० रेणु देवी और शैक्षणिक प्राइवेट संस्था अजीम जी प्रेम जी फाउंडेशन के धर्मवीर सिंह रहें।

प्रतियोगिता के पश्चात डॉ० राम भरोसे द्वारा पूर्व में हुई समस्त प्रतियोगिताओं के निर्णयों की घोषणा की गई. सभी विजेताओं को महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य एवं आज की मुख्य अतिथि डॉ० रेणु देवी, धर्मवीर सिंह द्वारा मैडल और प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।

 

प्रतियोगिताओं के निर्णय इस प्रकार रहें-

निबंध प्रतियोगिता

प्रथम स्थान: नाज़िया पुत्री श्री मेहताब अली – बीए पंचम सेमेस्टर

द्वितीय स्थान:  मरहबा पुत्री श्री मसरूर अहमद – बीए पंचम सेमेस्टर

तृतीय स्थान:  प्रिय त्यागी पुत्री श्री राजेन्द्र त्यागी – बीए तृतीय सेमेस्टर

सांत्वना: वांशिक पुत्री श्री सुभाष चन्द्र – बीए तृतीय सेमेस्टर

चार्ट प्रतियोगिता

प्रथम स्थान:  नैन्सी पुत्र श्री वीरेंद्र कुमार – बीए प्रथम सेमेस्टर

द्वितीय स्थान:  नरगिस पुत्री श्री मुसर्रफ – बीए प्रथम सेमेस्टर

तृतीय स्थान:  मुस्कान पुत्री श्री जाहिद – बीए तृतीय सेमेस्टर

सांत्वना:  उमरा पुत्री श्री खलील अहमद -बीए पंचम सेमेस्टर

लेखन प्रतियोगिता

प्रथम स्थान:  प्रिय त्यागी पुत्री श्री राजेन्द्र त्यागी – बीए तृतीय सेमेस्टर

द्वितीय स्थान:  सालेहा पुत्री श्री अबरार अहमद – बीए प्रथम सेमेस्टर

तृतीय स्थान:  खुशबू पुत्री श्री प्रेम साहनी – बीए प्रथम सेमेस्टर

*सांत्वना: वांशिक पुत्री श्री सुभाष चन्द्र – बीए तृतीय सेमेस्टर

सामान्य हिन्दी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

प्रथम स्थान:  सावेज आलम पुत्र श्री – बीए तृतीय सेमेस्टर

प्रथम स्थान:  नरगिस – श्री मुसर्रफ – बीए प्रथम सेमेस्टर

द्वितीय स्थान: पवन कुमार पुत्र श्री – बीए प्रथम सेमेस्टर

तृतीय स्थान: अनुज कुमार पुत्र श्री राजकुमार – बीए प्रथम सेमेस्टर

तृतीय स्थान:  अनिरुद्ध कुमार पुत्र श्री – बीए प्रथम सेमेस्टर

वाद-विवाद प्रतियोगिता

प्रथम स्थान: व्हाट्सअप (बीए प्रथम सेम)

द्वितीय स्थान: फेसबुक (बीए पंचम सेम)

तृतीय स्थान:  इन्स्टाग्राम (बीए तृतीय सेम)

इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने विचार प्रस्तुत किए।

  • अभिनव ने सोशल मीडिया को लोकतांत्रिक अभिव्यक्ति का माध्यम बताया।
  • सादिया ने मानसिक स्वास्थ्य और पारिवारिक रिश्तों पर इसके नकारात्मक प्रभाव पर प्रकाश डाला।
  • अभिषेक ने सोशल मीडिया को रोजगार और उद्यमिता के नए अवसर देने वाला मंच कहा।
  • नरगिस ने महिलाओं और युवाओं के लिए सोशल मीडिया की भूमिका और समानता के महत्व को रेखांकित किया।
  • नबीला ने फेक प्रोफाइल, साइबर बुलिंग और समय की बर्बादी जैसे नकारात्मक पहलुओं को बताया।
  • आस मोहम्मद ने सोशल मीडिया को शिक्षा और जागरूकता का साधन बताया।
  • साजिद ने समय की बर्बादी और मानसिक तनाव जैसी समस्याओं पर प्रकाश डाला।
  • समरेज ने सांस्कृतिक आदान-प्रदान को सोशल मीडिया का महत्वपूर्ण योगदान माना।
  • प्राची ने साइबर अपराध और निजता के हनन को गंभीर चुनौती के रूप में रखा।
  • पायल ने छात्र-जीवन में ऑनलाइन शिक्षा और अवसरों को सोशल मीडिया का वरदान कहा।
  • अनुज ने फेक न्यूज़ और गलत सूचनाओं को समाज के लिए हानिकारक बताया।
  • अलीशा ने सामाजिक जुड़ाव, प्रतिभा प्रदर्शन और महिला सशक्तिकरण को सोशल मीडिया की सकारात्मक उपलब्धियाँ बताया।

कार्यक्रम के अंत में डॉ० रेणु देवी द्वारा प्रतिभागियों को अपने उद्बोधन में कहा गया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों में अभिव्यक्ति क्षमता, तार्किक सोच और आत्मविश्वास को बढ़ाती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया आज की पीढ़ी के लिए अवसरों और चुनौतियों का संगम है, इसलिए युवाओं को चाहिए कि वे इसके सकारात्मक पहलुओं का उपयोग करें और नकारात्मक प्रभावों से बचने की जागरूकता रखें।

विशेष अतिथि धर्मवीर सिंह द्वारा आज कहा गया कि आज की युवा पीढ़ी सोशल मीडिया के माध्यम से ज्ञान, सूचना और अवसर प्राप्त कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि छात्र इसकी सही दिशा में उपयोग करें तो यह उनके भविष्य निर्माण का सशक्त साधन बन सकता है, लेकिन यदि इसका दुरुपयोग हो तो यह उनके व्यक्तित्व और समाज दोनों को नुकसान पहुँचा सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे अपने समय का सदुपयोग करें और सोशल मीडिया को साधन बनाएं, लक्ष्य नहीं।

इस इस अवसर पर डॉ रेणु, डॉ तीर्थ प्रकाश और डॉ निविंद्या और अभिनव, प्रिय त्यागी, मौनी, सावेज, वर्षा, सानिया, अलीशा, समरेज, आस मोहम्मद, साजिद, पायल, प्राची, अनुज, सादिया, अभिषेक, नरगिस और नबील आदि सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *