धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर में राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजित

Spread the love

नरेंद्रनगर : धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय, (टिहरी गढ़वाल) में आज 28 नवम्बर 2025 को राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता–2025 का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या प्रो. प्रणीता नंद द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया।

साथ ही कहा कि युवा संसद प्रतियोगिता लोकतांत्रिक मूल्यों को समझने और अभिव्यक्ति कौशल को विकसित करने का एक उत्कृष्ट मंच है। आप सभी आज जिस ऊर्जा, अनुशासन और जागरूकता के साथ सहभागी बने हैं, वह भविष्य के जिम्मेदार नागरिक और नेता के रूप में आपकी क्षमता को दर्शाता है।

उन्होने उम्मीद जताई कि हम सभी संविधान की भावना, संवाद की मर्यादा और तर्कपूर्ण विचार रखने की परंपरा को आगे बढ़ाते रहेंगे। युवा संसद में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने संसदीय कार्य प्रणाली का सजीव प्रस्तुतीकरण किया।

स्पीकर की भूमिका में अभिषेक खत्री, प्रधानमंत्री के रूप में राहुल, नेता प्रतिपक्ष के रूप में अनुज कलूरा, वित्त मंत्री के रूप में नैन्सी रावत, गृह मंत्री के रूप में आयुषी गंगोटी, रक्षा मंत्री के रूप में अजेन्द्र पोखरियाल तथा शिक्षा मंत्री के रूप में आयुष ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया। संसद सदस्यों के रूप में आफिया, निशा पुंडीर, सागर, ईशिका और सचिव के रूप में विदिका कंडारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कार्यक्रम का संचालन संयोजक डॉ. संजय कुमार द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान क्रमशः राहुल, नैन्सी रावत और अभिषेक खत्री ने प्राप्त किए। ये तीनों छात्र जिला स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता–2025 में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे।

कार्यक्रम का समापन प्राचार्या द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान करने तथा सभी को शुभकामनायें प्रेषित करने के साथ हुआ। आयोजन में समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *