धनौरी पी.जी कॉलेज हरिद्वार में राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित

Spread the love

हरिद्वार जिला स्थित धनौरी पी.जी कॉलेज, धनौरी में दिनांक 29 अगस्त, 2024 को युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के दिशा निर्देश के अनुक्रम में राष्ट्रीय युवा संसद (तरुण सभा) प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी राजनीति विज्ञान विभाग के प्रभारी डॉ. अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि यह कार्यक्रम शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुक्रम में कराया जा रहा है।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवा छात्र-छात्राओं को भारतीय लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति अधिक जागरूक करना है ताकि वे एक नागरिक के रुप में बेहतर तरीके से अपने कर्तव्य और उत्तरदायित्व का निर्वहन कर सकें।

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अलका सैनी जी ने कहा कि महाविद्यालय में ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से छात्र-छात्राओं को राजनीतिक विषय का ज्ञान होता है और उनमें प्रजातांत्रिक मूल्यों की वृद्धि होती है। राजनीतिक विज्ञान विभाग की डॉ. कल्पना भट्ट ने छात्र-छात्राओं को संसद की कार्यवाही की विस्तृत जानकारी दी ।

कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार श्रीवास्तव जी ने किया। कार्यक्रम के सुचारू रूप से संचालन में डॉ. अंकुर नेहरा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

युवा संसद कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में छात्र विवेक सैनी, सत्ता पक्ष के वक्ता के रूप में छात्र सार्थक और तस्मिया खातून और विपक्ष के नेता के रूप में छात्रा सुरभि व अश्विनी कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।

कार्यक्रम में डॉ. आनंद प्रकाश, डॉ. किरन, डॉ. रोमा, डॉ. मोनिका डॉ. अर्पित, सुश्री मोनिका रानी और भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *