हरिद्वार जिला स्थित धनौरी पी.जी. कॉलेज में दिनांक 16 जुलाई, 2024 को लोक संस्कृति का प्रतीक हरेला पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर कॉलेज में प्राचार्या डॉ. अलका सैनी जी के नेतृत्व में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। वृक्षारोपण का कार्यक्रम डॉ. अमरदीप, प्रभारी, राष्ट्रीय सेवा योजना, धनौरी पी.जी. कॉलेज के निर्देशन में सम्पन्न हुआ।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में कॉलेज के विभिन्न संकायवार सदस्यों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया जिसमें आम, अशोक, चंपा, आँवला, नीम जैसे 21 प्रकार के उपयोगी वृक्ष शामिल रहे। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. अलका सैनी ने सभी संकाय सदस्यों, कॉलेज कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं को हरेला पर्व की शुभकामनाएं प्रदान की।
उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि इस पर्व के द्वारा हमें प्रकृति की महत्ता का ज्ञान होता है। पेड़- पौधे मानवीय जीवन का अनिवार्य सोपान है जिन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। हमें अधिक से अधिक संख्या में पेड़- पौधे लगाकर हमारी भूमि को हरा-भरा रखने का हर संभव प्रयास करना चाहिए।
इस अवसर पर कॉलेज के समस्त सहायक आचार्यगण, अन्य कर्मचारी गण और छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।