हरिद्वार जिला स्थित धनौरी पी.जी. कॉलेज में दिनांक 28 अक्टूबर, 2024 को दीपावली My Bharat वाली (एक दीप स्वच्छता सुरक्षा देश के नाम) के तहत दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में धनौरी के स्थानीय बाजार में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई के स्वयंसेवकों ने स्वच्छता के प्रति एक विशाल जागरूकता रैली निकाली।
जिसके अंतर्गत स्वयंसेवकों ने स्थानीय बाजार के दुकानदारों को स्वच्छता के बारे में जागरुक किया।
दूसरे सत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के द्वारा महाविद्यालय धनौरी पी. जी. कॉलेज धनौरी, हरिद्वार के आस-पास के क्षेत्रों में साफ-सफाई की गई। कार्यक्रम का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अमर दीप तथा सह-कार्यक्रम अधिकारी डॉ. किरण के नेतृत्व में किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. विजय कुमार ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए स्वच्छता के बारे में विशेष जानकारी दी तथा उन्होंने यह भी बताया कि जो भी अपशिष्ट पदार्थ राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के द्वारा एकत्रित किया जाएगा उसको पुनर्चक्रण करके अन्य पदार्थ बनाए जाएंगे।
कार्यक्रम में समस्त राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया।