धनौरी पी.जी. कॉलेज में सांझी मूर्ति कला प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

Spread the love

धनौरी पी.जी. कॉलेज हरिद्वार में आज चित्रकला विभाग के सौजन्य से सांझी मूर्ति कला प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता और कौशल का शानदार प्रदर्शन करते हुए सांझी लोककला की परंपराओं को जीवंत किया।

प्रदर्शनी का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजय कुमार ने दीप प्रज्वलिट कर किया।

साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि उन्हें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से जुड़कर अपने कौशल को और आगे बढ़ाना चाहिए। उन्होंने यह भी घोषणा की कि महाविद्यालय की ओर से कला विभाग तथा उसके विद्यार्थियों के लिए एक वेबसाइट तैयार कराई जाएगी। जिससे सभी विद्यार्थी अपने क्राफ्ट और कलाकृतियों को ऑनलाइन माध्यम से बेचकर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकेंगे। ताकि उनकी प्रतिभा को व्यापक पहचान और आर्थिक मूल्य प्राप्त हो सके।
कार्यवाहक विभागाध्य सुश्री मोनिका रानी ने विद्यार्थियों को सांझी लोककला के इतिहास, महत्व और तकनीक से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि यह कला न केवल भारतीय परंपरा का अभिन्न हिस्सा है, बल्कि आज के समय में इसके माध्यम से स्वरोजगार के अवसर भी प्राप्त किए जा सकते हैं। विभाग के सहायक आचार्य श्री अंकित कोहली ने भी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें कला साधना जारी रखने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थी, अन्य सहायक आचार्यगण, शिक्षणेत्तर वर्ग और कला-प्रेमी उपस्थित रहे। सभी ने विद्यार्थियों की रचनात्मकता और प्रयासों की प्रशंसा की। यह प्रदर्शनी उत्तर भारत की विलुप्त होती ही सांझी लोककला के संरक्षण और प्रचार-प्रसार की दिशा में एक सराहनीय कदम सिद्ध होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *