धनौरी पी.जी. कॉलेज, धनौरी में रैगिंग समिति द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Spread the love

हरिद्वार, 03 नवम्बर 2025: धनौरी पी.जी. कॉलेज, धनौरी में उत्तराखण्ड उच्च शिक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार एंटी रैगिंग समिति द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ) विजय कुमार द्वारा की गई।

कार्यक्रम के दौरान एंटी रैगिंग समिति प्रभारी डॉ. अलका ने विद्यार्थियों को रैगिंग मुक्त एवं सौहार्दपूर्ण कॉलेज परिसर बनाए रखने हेतु प्रेरित किया तथा रैगिंग के दुष्परिणाम, अनुशासन व्यवस्था और छात्रों के व्यवहार से संबंधित महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की।

प्राचार्य महोदय ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों से अनुशासन, पारस्परिक सम्मान एवं सकारात्मक शैक्षणिक वातावरण बनाए रखने का आग्रह किया। उन्होंने रैगिंग को एक दण्डनीय अपराध बताते हुए सभी विद्यार्थियों को सतर्क रहने का संदेश दिया।

कार्यक्रम में डॉ. सुशील कुमार ने वीडियो प्रस्तुति के माध्यम से रैगिंग की रोकथाम, शिकायत प्रक्रिया तथा संबंधित कानूनी प्रावधानों की जानकारी छात्रों को उपलब्ध कराई।

मंच संचालन सुश्री मोनिका रानी द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया।

इस अवसर पर समिति सदस्य डॉ. राखी बालियान, श्रीमती अंजली सैनी, डॉ. विजय कुमार सहित अन्य सहायक आचार्यगण भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य विद्यार्थियों में रैगिंग के विरोध में जागरूकता बढ़ाना तथा एक सुरक्षित, अनुशासित एवं सकारात्मक शैक्षणिक वातावरण को सुदृढ़ करना रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *