धनौरी। धनौरी पी. जी. कॉलेज, हरिद्वार द्वारा प्रकाशित Dhanauri International Multidisciplinary Research (DIJMR) के प्रथम अंक Volume-1, Issue-2 (December-2025) का भव्य विमोचन शनिवार को कॉलेज परिसर में गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर संस्था के आदरणीय सचिव श्री आदेश कुमार जी, प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) विजय कुमार, जर्नल की चीफ एडिटर डॉ. अलका सैनी, जर्नल सदस्य डॉ. सुशील कुमार, डॉ. प्रियंका नेगी, डॉ. शांति सिंह एवं डॉ. अर्पित सिंह सहित जर्नल के सभी बोर्ड सदस्यों की सम्माननीय उपस्थिति रही।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि DIJMR एक प्रतिष्ठित डबल ब्लाइंड पीयर-रिव्यूड, ओपन-एक्सेस एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की शोध पत्रिका है। इसका मुख्य उद्देश्य बहुविषयक एवं अंतर-अनुशासनात्मक शोध को प्रोत्साहित करना, समकालीन शोध के नए आयामों का विस्तार करना तथा शोधार्थियों एवं शिक्षाविदों को उनके शोध कार्यों के प्रकाशन हेतु एक विश्वसनीय एवं सम्मानजनक मंच प्रदान करना है।
इस अवसर पर यह भी जानकारी दी गई कि DIJMR शोध पत्रिका को E-ISSN प्रदान किया गया है तथा प्रत्येक शोध लेख के लिए DOI (Digital Object Identifier) उपलब्ध कराया गया है, जिससे प्रकाशित शोध कार्यों को डिजिटल माध्यम पर मानकीकृत एवं स्थायी पहचान प्राप्त हो सके।
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों ने DIJMR के सफल प्रकाशन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे अकादमिक एवं शोध जगत के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया तथा शोध संस्कृति को सुदृढ़ करने की दिशा में इसे एक सार्थक पहल बताया

Name: Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob : 9319660004
Mail Id : thetimesofharidwar@gmail.com
