धनौरी, 15 दिसंबर: धनौरी पीजी कॉलेज ने कल “एक पहल” सामाजिक सेवा कार्यक्रम के तहत बहादराबाद स्थित श्री शनि मंदिर में गरीबों के बीच गर्म कपड़े बांटे। इस कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य प्रो.(डॉ.) विजय कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि यह पहल समाज के कमजोर वर्गों के लिए मददगार साबित होगी।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ. अमित कुमार भगत ने बताया कि “एक पहल” के तहत कॉलेज अनाथालयों, वृद्धाश्रमों और कुष्ठ आश्रमों में समय-समय पर कपड़े, खाद्य सामग्री, दवाइयां आदि वितरित करता है और स्वास्थ्य शिविर भी लगाता है। आज के कार्यक्रम में कॉलेज के सभी सदस्यों ने मिलकर जरूरतमंदों को गर्म कपड़े दिए।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. अरविंद कुमार श्रीवास्तव, डॉ. रवि शेखर, डॉ. सरिता शर्मा, डॉ. कल्पना भट्ट, डॉ. प्रमोद कुमार और अन्य स्टाफ सदस्यों के साथ-साथ कॉलेज के स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं रमन पाल, प्रिया, अजय, हरमीत कौर, रनदीप कौर, रमन और अर्पित का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
कॉलेज परिवार भविष्य में भी इस तरह के सामाजिक कार्यक्रमों को आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध है।