धनौरी पी.जी. कॉलेज के ड्राइंग एंड पेंटिंग तथा गणित विभागों के छात्र-छात्राओं के लिए 03 दिसंबर 2025 को एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण का सफल आयोजन किया गया। यह यात्रा हस्तिनापुर के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक महत्व को समझने के उद्देश्य से आयोजित की गई।
हस्तिनापुर पहुंचकर छात्रों ने प्राचीन मंदिरों, पुरातात्विक स्थलों एवं ऐतिहासिक संरचनाओं का अवलोकन किया। ड्राइंग एंड पेंटिंग के छात्रों ने वास्तुकला और मूर्तिकला की कलात्मक बारीकियों को जाना, जबकि गणित विभाग के छात्रों ने संरचनाओं के ज्यामितीय एवं वास्तुशिल्प पहलुओं का अध्ययन किया।
फैकल्टी सहयोग
इस भ्रमण में महाविद्यालय के निम्नलिखित सहायक आचार्य/आचार्याएं भी साथ रहीं:
डॉ. करिश्मा तोमर
सुश्री मोनिका रानी
डॉ. किरण
डॉ. प्रियंका कौशिक
डॉ. पुष्पा फरस्वाण
सभी ने छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए उनकी सुरक्षा एवं सुविधा का विशेष ध्यान रखा।
महाविद्यालय प्रबंधन ने इसे छात्रों के अनुभवात्मक ज्ञान एवं व्यक्तित्व विकास के लिए महत्वपूर्ण पहल बताया। छात्रों ने भी इस भ्रमण को अत्यंत ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायी बताया।
इस अवसर पर सचिव श्री आदेश कुमार तथा प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) विजय कुमार ने सफल आयोजन पर बधाई देते हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Name: Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob : 9319660004
Mail Id : thetimesofharidwar@gmail.com
