धनोरी पी.जी. कॉलेज हरिद्वार में “जलवायु परिवर्तन” विषय पर हुआ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

Spread the love

हरिद्वार: धनौरी पी.जी. कॉलेज, धनौरी के भूगोल विभाग द्वारा 13 फरवरी 2025 को “जलवायु परिवर्तन” विषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम के संयोजक एवं भूगोल विभाग के सहायक आचार्य डॉ. राहुल कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में जलवायु परिवर्तन जैसे समसामयिक वैश्विक मुद्दे के प्रति जागरूकता लाना था। उन्होंने कहा कि आज के समय में जलवायु परिवर्तन मानव जीवन के लिए एक गंभीर चुनौती बन चुका है, जिसके प्रभावों को समझना और उनसे निपटने के उपायों पर चर्चा करना अत्यंत आवश्यक है।

सहायक आचार्य डॉ. आनंद कुमार ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं न केवल छात्रों की बौद्धिक क्षमता को विकसित करती हैं, बल्कि उन्हें पर्यावरणीय समस्याओं के समाधान के प्रति सजग बनाती हैं।

प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप मे डॉ. अमित कुमार भगत

डॉ. प्रभात कुमार उपस्थित रहे। उन्होंने प्रतिभागियों के उत्तरों का मूल्यांकन सटीकता, तर्कशीलता एवं प्रस्तुतीकरण के आधार पर किया।

प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेता छात्र-छात्राएं इस प्रकार रहे:

प्रथम स्थान – कमल कुमार (बी.ए. द्वितीय सेमेस्टर)

द्वितीय स्थान – नितिन सिंह (बी.ए. षष्ठम सेमेस्टर)

तृतीय स्थान – सावन कुमार (बी.ए. द्वितीय सेमेस्टर)

विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) विजय कुमार ने प्रतियोगिता की सराहना करते हुए कहा कि जलवायु परिवर्तन जैसे विषयों पर छात्रों को जागरूक करना समय की मांग है। उन्होंने छात्रों को इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में नियमित रूप से भाग लेने हेतु प्रेरित किया।

महाविद्यालय के सचिव श्री आदेश सैनी जी ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास के साथ-साथ सामाजिक एवं पर्यावरणीय दायित्वों की समझ विकसित करने में सहायक होती हैं।

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रयोगशाला सहायक नूतन सैनी, दीपक कुमार एवं उपनल कर्मचारी शाहीन का विशेष सहयोग रहा।

कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों एवं उपस्थित शिक्षकों ने भविष्य में भी इसी प्रकार के शैक्षणिक एवं जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन की आवश्यकता जताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *