दो छात्रों की नदी में नहाने के दौरान डूबने से हुयी मौत

Spread the love

नदी में डूबने से दो छात्रों की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों की टीम ने करीब 14 घंटे के बाद दोनों छात्रों के शवों को नदी से बरामद किया।

जानकारी के मुताबिक, लालकुआं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मोटाहल्दू के ग्राम बकुलिया गांव के निवासी 15 वर्षीय अंकित भौर्याल और 15 वर्षीय कृष दानू दोनों दोस्त मंगलवार शाम उमस और गर्मी से बचने के लिए गौला नदी में नहाने गए थे। देर शाम तक भी दोनों वापस नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता हुई। इसके बाद आसपास के ग्रामीण समेत क्षेत्र वासियों ने उनकी ढूंढ खोज शुरू की। पूरी रात ढूंढने के बावजूद उनका कहीं कोई पता नहीं चल सका। इसके बाद बुधवार को फिर से सर्च अभियान चलाया गया।

इस दौरान गौला नदी के किनारे दोनों के कपड़े मिले। जिससे बच्चों के नदी में डूबने का शक गहरा गया। इसके बाद गांव के ही गोताखोरों को बुलाया गया। घंटों खोजबीन के बाद नदी में पहले एक बच्चे का शव मिला, उसके बाद दूसरे बच्चे का भी शव बरामद हुआ। एक साथ दोनों बच्चों की डूबने से हुई मौत की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। दोनों परिवारों में कोहराम मचा है। ग्रामीणों के अनुसार अंकित कक्षा 9 और कृष कक्षा 10 का छात्र था। यह दोनों मोटाहल्दू के एक निजी विद्यालय में पढ़ते थे।

एडीएम नैनीताल शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस ने दोनों बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। राजस्व विभाग और पुलिस टीम पूरे मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि लोगों से बार-बार आग्रह किया जा रहा है कि बरसात के दौरान नदी नालों के किनारे ना जाएं। उसके बावजूद भी लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर नदी में नहा रहे हैं। ऐसे में लोगों को नदी नालों में नहाने से बचना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *