देहरादून: आईएमए पासिंग आउट परेड कार्यक्रम के दौरान यातायात डाइवर्ट प्लान

Spread the love

भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड आगामी नौ दिसंबर को आयोजित होगी। पीओपी के लिए आईएमए ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। मुख्य परेड के पहले एसीसी ग्रेजुएशन सेरेमनी, कमांडेंट परेड और अवार्ड सेरेमनी, मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले किया जाएगा।

आईएमए पासिंग आउट परेड कार्यक्रम के दौरान आम जनमानस को ट्रैफिक समस्याओं का सामना न करना पड़े इस बात को ध्यान में रखते हुए देहरादून में 01.12.23 से 09.12.23 के मध्य, निम्न समय में यातायात डायवर्ट रहेगा:

01/12/2023 को समय 16.00 से 20.00 बजे तक

02/12/2023 को समय प्रातः 06.00 से 11.30 बजे तक

05/12/2023 को समय प्रातः 06.00 से 11.30 बजे तक

07/12/2023 को समय प्रातः 06.00 से 12.00 बजे तक

08/12/2023 को समय 14.00 से 21.00 बजे तक

09/12/2023 को समय प्रातः 05.00 से 13.30 बजे तक

*उक्त डायवर्ट समय को यातायात दबाव के अनुसार घटाया या बढाया जा सकता है।

यातायात प्लान

1- परेड के दौरान आईएमए की तरफ जीरो जोन रहेगा। परेड के दौरान आईएमए की ओर कोई भी यातायात नहीं जायेगा तथा

2- सेलाकुई/भाऊवाला से आने वाले समस्त वाहनों को धूलकोट तिराहे से सिंघनीवाला होते हुये नया गांव से शहर की ओर भेजा जायेगा।

3- देहरादून से विकासनगर की ओर जाने वाले भारी वाहनों को शिमला बाईपास से डाइवर्ट कर विकासनगर धर्मावाला की तरफ भेजा जायेगा।

4- बल्लूपुर से प्रेमनगर की ओर जाने वाले यातायात को रांघडवाला तिराहा से मिठी बेरी होते हुए प्रेमनगर भेजा जायेगा।

5- प्रेमनगर से शहर की ओर आने वाले यातायात को प्रेमनगर चौक से दरू चौक / मिट्ठी बेरी होते हुए शिमला बाईपास रोड से निरंजनपुर मण्डी से शहर की ओर भेजा किया जायेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *