दान उत्सव के लिए राजकीय महिला वाणिज्य महाविद्यालय की एनएसएस की छात्राओं ने किया सामान का एकत्रीकरण

Spread the love

इंदिरा प्रियदर्शनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय की एनएसएस इकाइयों द्वारा दान उत्सव हेतु आज दिनांक 3 अक्टूबर 2024 को कपड़ों एवं अन्य सामान का एकत्रीकरण किया गया।

वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 रितुराज पंत ने बताया कि हर साल 2 से 8 अक्टूबर तक मनाया जाने वाला दान उत्सव भारत का सबसे बड़ा दान उत्सव है। इसमें लोग अपने समय, संसाधन या धन को जरूरतमंदों को देते हैं।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 गीता पंत ने कहा कि एनएसएस इकाई इसमें सभी छात्राओंं शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों से अपील करती है कि आप भी अपने आस-पास के लोगों को शामिल करके दान उत्सव के माध्यम से दान देकर ज़रूरतमंद लोगों के जीवन में बदलाव ला सकते हैं।

प्राचार्य प्रो0 ए0के0 श्रीवास्तव ने इसकी प्रशंसा करते हुऐ इसमें सभी से बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करने का आवाहन किया। इस अवसर पर डॉ0 फकीर सिंह, डॉ0 प्रभा साह, डॉ0 हिमानी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *