दम घुटने से नहीं बल्कि गला दबाकर हुई थी हत्या, मृतका के पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Spread the love

हरिद्वार: थाना पथरी के ग्राम इक्कड कला में हुई एक महिला की मौत मामले में पुलिस ने मौत की गुत्थी सुलझा दी है। महिला की मौत दम घुटने से नहीं बल्कि गला दबाकर उसकी हत्या की गई थी। पुलिस ने इस मामले में मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक बीते रोज पथरी थाना क्षेत्र के ग्राम इक्कड कला में एक महिला के घर में मृत पड़े होने की पुलिस को सूचना मिली। सूचना पर सीओ लक्सर नताशा सिंह की अगुवाई में थाना पथरी पुलिस घटनास्थल पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर मौके से साक्ष्य एकत्र किये। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा की कार्यवाही के लिए जिला अस्पताल भेजा।

महिला की मौत का कारण मृतका के पति गोविन्द कुमार ने रात्रि में कमरे में हीटर जलाकर सोने के कारण दम घुटना से मौत होना बताया। जबकि मृतका के परिजनों ने इसे हत्या बताया। आसपास के लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की गई तो जानकारी मिली कि पति-पत्नी के बीच अक्सर कहासुनी व झगड़ा होता रहता था।

मृतका के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मृतका के पति गोविन्द कुमार से पूछताछ की। आरोपित द्वारा हीटर से निकली गैस के कारण दम घुटने को मृत्यु का कारण बताया गया।

सख्ती से पूछताछ करने पर स्पष्ट हुआ कि झगड़ा होने के दौरान गला दबाए जाने के कारण महिला की मौत हुई। सच्चाई सामने आने पर पुलिस ने आरोपित अवर अभियंता गोविन्द कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

पड़ताल में सामने आया कि मृतका पति से अपने ससुराल वालों की नजदीकी से नाराज रहती थी। इन झगड़ांे को रोकने के लिए आरोपित ने अपना पैतृक घर छोड़कर इक्कड कलां में नया घर बनाया तथा घरवालों से अलग अपनी पत्नी के साथ रहने लगा। इस बीच आरोपी के अपने घरवालों से मिलने जाने या बात करने पर दोनों पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था।

रुद्रपुर में तैनात अवर अभियंता गोविन्द कुमार बीते शनिवार को पथरी पहुंचा। इस दौरान देर से घर पहुंचने पर पत्नि द्वारा पूछे जाने पर जब पति ने बताया कि वह अपने घरवालों से मिलकर आ रहा है तो दोनों के बीच फिर से झगड़ा होना शुरु हो गया। ।

इसी बीच तैश में आकर आरोपित ने गला दबाकर अपनी पत्नि की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *