हरिद्वार, 21 अगस्त: आज की दौड़भाग वाली जीवन शैली में जैविक उत्पादों की महत्ता को ध्यान में रखते हुए बीएसएल की ओर से 22, 23 ओर 24 अगस्त को प्रेम नगर आश्रम में भारत डेवलपमेंट एंड स्कीम एक्सपो, एग्री एंड होर्टी एक्सपो, हिमालय एमएसएमई एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें देश की 180 कंपनियों के साथ भारत सरकार एवं उत्तराखंड सरकार के विभाग भी भाग ले रहे है। प्रदर्शनी में कृषि, बागवानी से संबंधित जानकारी के साथ सरकारी विभागों द्वारा जनता के हित मे चलाई जा रही योजनाओं को प्रदर्शित किया जाएगा।
प्रदर्शनी के माध्यम से उत्तराखंड में निवेशकों को प्रोत्साहित किया जाएगा। प्रदर्शनी में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार के आठ साल में किए गए जनहित के कार्यों को भी प्रदर्शित किया जाएगा।
22 अगस्त से प्रेम नगर आश्रम में शुरू होने जा रही प्रदर्शनी के विषय मे जानकारी देते हुए बीएसएल कॉन्फ्रेंस एंड एग्जिबिशन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक भारत बालियान ने बताया कि प्रदर्शनी में लगभग 180 स्टाल लगाए गए है।
उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में देश के अलग अलग राज्यो से जैविक ओर आयुर्वेद उत्पाद बनाने वाली कंपनियां प्रतिभाग कर रही हैं। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी के साथ हमारे जीवन में जैविक उत्पादों की महत्ता के विषय पर सेमिनार भी आयोजित किये जायेंगे।
प्रदर्शनी के 180 स्टालों में मुख्य रूप से सीसीएएफ, उत्तराखंड ऑर्गेनिक कमोडिटी, ओनली एंड सुरेली ऑर्गेनिक, कीवी किसान, पतंजलि ऑर्गेनिक, मीर क्लेन्फ़ेलस लिमिटेड, प्लेनेट हर्ब्स लाइफ साइंस, विराज पसिल्लिवम सम्सरो, एचजी सोलर, सीएसआईआर, सर्वे ऑफ इंडिया, कोयर बोर्ड ऑफ इंडिया, आईसीएआर, एमएसएमई डिपार्टमेंट उत्तराखंड, मिनिस्ट्री ऑफ एमएसएमई, राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड, हर्बल एंड रिसर्च डेवेलपमेंट मिनिस्ट्री आदि भाग ले रही है।
उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी के माध्यम से उत्तराखंड सरकार के शानदार 8 सालों में जनहित में किए गए कार्यों को भी जनता तक पहुंचाया जाएगा।
प्रदर्शनी में लघु उद्योग प्रकोष्ठ भाजपा उत्तराखंड, लघु उद्योग भारती उत्तराखंड, रुड़की स्मॉल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, बहादराबाद इंडस्ट्रियल डेवलेपमेंट वेलफेयर एसोसिएशन, सिडकुल एंटरप्रिन्योर वेलफेयर एसोसिएशन, इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार का समर्थन मिल रहा है।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com
