हरिद्वार: महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने डीजी हेल्थ को पत्र लिखकर डेंगू की रोकथम और इलाज के लिए बड़े स्तर पर कार्यवाही की मांग की है। पत्र में सेठी ने कहा कि हर वर्ष डेंगू का प्रकोप बढ़ता रहा है। जिससे कई लोगों की मौत हो जाती है।
समुचित और सस्ता इलाज न मिल पाना मौत का कारण बनता है। डेंगू की महंगी जांच से लेकर महंगा इलाज मरीज का उत्पीड़न करता है। सरकारी अस्पतालों में बैड की कमी, चिकित्सकों की कमी, एवं निशुल्क दवाइयों के अभाव में मरीज को प्राइवेट अस्पताल की तरफ भागना पड़ता है और इलाज के लिए लाखों रूपए चुकाने पड़ते हैं। एक आम व्यकित् उचित इलाज न करवाने के कारण दम तोड़ देता है। इसलिए हरिद्वार के अस्पतालों में सभी व्यवस्थाएं की जाए एवं नगर निगम तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर फागिंग एवं कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव कर समय रहते डेंगू की रोकथाम के लिए व्यापक स्तर कार्यवाही की जाए। पत्र भेजने वालो में मुख्य रूप से प्रीत कमल, भूदेव शर्मा, सुनील मनोचा, मुकेश अग्रवाल, पंकज माटा, सोनू चौधरी, अनिल कोरी, राकेश सिंह, महेश कालोनी, राजू जोशी, एसएन तिवारी, एसके सैनी, रवि बांगा, आशीष अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, धर्मपाल प्रजापति, दीपक कुमार, रमन ठाकुर आदि भी शामिल रहे।