वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में आज दिनांक 24 जुलाई 2024 को वनस्पति विज्ञान विभाग, बायोडायवर्सिटी क्लब एवं इको क्लब के संयुक्त तत्वाधान में हरेला पर्व के उपलक्ष में वृक्षारोपण कार्यक्रम के प्रथम चरण में संयोजक डॉ राखी डिमरी एवं डॉ दिलीप भाटिया के द्वारा 25 औषधीय पौधों का रोपण महाविद्यालय परिसर में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रोफेसर डी एस नेगी द्वारा अर्जुन का पौधा लगाकर किया गया। प्राचार्य ने संबोधन स्वरूप कहा कि वर्तमान समय में ग्लोबल वार्मिंग के कारण प्राकृतिक संतुलन गड़बड़ा गया है, जिसे संतुलित करने के लिए हमें निरंतर प्रयास करना चाहिए और उस प्रयास के तहत हम सभी को एवं समस्त छात्र-छात्राओं को एक पौधा अपनी मां को समर्पित करते हुए लगाना चाहिए, उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी के साथ देखभाल भी करनी चाहिए।
महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर आर एस गंगवार ने कहा कि हमारे वेदों में भी औषधीय पौधों के महत्व का विस्तार से वर्णन किया गया है। प्रोफेसर अरविंद अवस्थी ने बताया कि प्राचीन काव्य जैसे रामायण, महाभारत आदि में भी औषधीय पौधों के उपयोग के साक्ष्य पाए गए हैं, जिससे यह साबित होता है कि प्राचीन काल से लेकर आधुनिक समय तक औषधीय पौधों का हमेशा से ही चलन रहा है। डॉ राखी डिमरी ने हरेला पर्व मनाने के महत्व एवं औषधीय पौधों के प्रयोग व उपयोग के बारे में छात्र-छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम में डॉक्टर पंकज बहुगुणा डॉक्टर राकेश कुमार नौटियाल डॉक्टर राजकुमार भंडारी, (लेफ्टिनेंट) डॉ अमित गुप्ता, डॉ अविनाश भट्ट, कर्मचारी वर्ग में श्री बलबीर पंवार, श्री सुनील मैठाणी एवं बीएससी प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने पौधारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com