जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने तहसील दिवस पर रा० व्यावसायिक महाविद्यालय पैठाणी का किया निरीक्षण

Spread the love

पैठाणी, पौड़ी गढ़वाल। आज दिनांक 6 जनवरी 2026 को तहसील दिवस के शुभ अवसर पर राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय बनास पैठाणी, पौड़ी गढ़वाल का जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया उच्च शिक्षा निदेशक ने सभी विभागों, प्रयोशालाओ, पुस्तकालय, छात्रावास, स्मार्ट क्लास, कार्यालय आदि के साथ-साथ ऑफिस रिकॉर्ड आदि का गहन निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने स्नातक विभिन्न विषयो की प्रवेश प्रक्रिया का बारीकी से परीक्षण किया तथा कहा कि प्रवेश से कोई भी छात्र वंचित नहीं होना चाहिए इसके लिए महाविद्यालय स्तर से हर संभव प्रयास होने चाहिए। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) विजयकुमार के मार्गदर्शन में प्रभारी प्राचार्य डॉ. कुमार गौरव जैन ने डीएम महोदया का स्वागत करते हुए महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान में सहयोग की अपील की । डीएम ने महाविद्यालय के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश के अति दुर्गम क्षेत्र में नबस्थापित यह महाविद्यालय व्यावसायिक एवं विज्ञान की शिक्षा के लिए न्यूक्लियर सेंटर के रूप में स्थापित हो सकता है।

इस अवसर पर एसडीएम दीक्षिता जोशी, एसडीओ फॉरेस्ट आईशा बिष्ट, परियोजना निदेशालय पौड़ी, नायब तहसीलदार पूरन रावत, थाना प्रभारी पैठाणी सुनील रावत के साथ-साथ जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, कर्मचारीगण
, महाविद्यालय के सम्मानित प्राध्यापक डॉ. दिनेश रावत, डॉ. कल्पना रावत, डॉ. पुनीत चंद्र वर्मा, डॉ. सतवीर, डॉ. आलोक कंडारी, डॉ. प्रकाश फोंदणी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सतीश सिंह एवं समस्त ऑफिस स्टॉफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम में लग-भग 200 स्थानीय जनसमुदाय, जनप्रतिनिधियों में जिला पंचायत सदस्य राधा कृष्ण नोडियाल, मंडल अध्यक्ष विजय रौथाण आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश फोंदणी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *