जिलाधिकारी से न्याय की गुहार, दाखिला खारिज रोक कर कानूनी कार्रवाई की मांग

Spread the love

गजा टिहरी गढ़वाल:  विकास खंड चम्बा के धारअकरिया पट्टी के कठूड गाँव में भूमाफियाओं के द्वारा जमीन खरीद फरोख्त मे बड़ा खुलासा हुआ है,इसमे कई चौंकाने वाली बातें सामने आ रही हैं,

ग्राम कठूड निवासी सैफर सिंह असवाल, धरम सिंह असवाल, अमर सिंह असवाल पुत्र स्व.मेहर सिंह असवाल ने बताया कि खतौनी खाता संख्या 00044 मे हमारे सह खातेदारों ने जालसाजी से विगत बाइस फरबरी को चौदह नाली जमीन की रजिस्ट्री किसी अमित भट्ट निवासी यमकेश्वर पौड़ी गढ़वाल के नाम की है।

जबकि इसमे हम तीनों भाइयों के हिस्से की जमीन भी है, सैफर सिंह असवाल, धरम सिंह असवाल, अमर सिंह असवाल ने बताया कि उन्हें जब बाद में पता चला तो जिलाधिकारी कार्यालय नई टिहरी मे जाकर दाखिल खारिज रोकने तथा न्यायिक जांच व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, जिलाधिकारी टिहरी की ओर से मुख्य विकास अधिकारी डाॅ अभिषेक त्रिपाठी ने तहसीलदार गजा से तुरंत जांच करने के लिए आदेश जारी किया है।

पीड़ित पक्ष ने तहसीलदार गजा विनोद तिवारी व राजस्व उप निरीक्षक नैचोली श्रीमती पूजा राणा से भी मुलाकात करते हुए विक्रय की गई भूमि का स्थलीय निरीक्षण करते हुए दाखिल खारिज पर रोकने के साथ ही कार्यवाही के लिए पत्र दिया है, पिडित पक्ष का कहना है कि वह थाना नरेंद्र नगर में भी प्रार्थना पत्र देंगे।

जिलाधिकारी कार्यालय में गये शिष्ट मंडल में मूल निवास भू कानून समन्वय समिति के चम्बा ब्लॉक सहप्रभारी विलेंदर सिंह असवाल,तथा सैफर सिंह असवाल, धरम सिंह असवाल, अमर सिंह असवाल का कहना है कि ग्राम पंचायत कठूड मे तहसीलदार गजा के साथ बैठक कर निर्णय लिया गया था कि भविष्य में किसी भी जमीन के विक्रय दूरी प्रमाण पत्र बनाते समय ग्राम समिति को अवगत कराया जायेगा,लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है।

समन्वय समिति के विलेंदर सिंह असवाल का कहना है कि मजबूरन उन्हें सी.एम.एवं पीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करानी पडी,चौंकाने वाली बात यह है कि राजस्व उप निरीक्षक नैचोली ने पी.एम.पोर्टल पर दी गई रिपोर्ट में जबाब दिनांक तीन जनवरी को लिखा है कि भविष्य में गाँव में किसी भी जमीन की विक्रय प्रमाण पत्र देते समय ग्राम समिति को अवगत कराया जायेगा,लेकिन उसके बाबजूद बाईस फरवरी को रजिस्ट्री हो जाती है।ज्ञापन देने वाले लोगों का मानना है कि राजस्व उप निरीक्षक भी संलिप्त होने की सम्भावना है।

एक चौंकाने वाली बात यह है कि क्रेता अमित भट्ट ने सैकड़ों नाली जमीन ली है,यह भी जांच का विषय है, विदित हो कि कठूड गाँव में विगत काफी समय से भू माफिया जमीन की खरीद फरोख्त कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *