हरिद्वार – जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने उप जिला मेला चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को सभी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो इसके लिए औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओ का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए कई निर्देश जारी किए जिनमे मुख्य रूप से चिकित्सालय की ओपीडी में कोई भी मरीज एवं तामीरदार बड़ी देर तक लाइन में खड़े न रहे,इसके लिए अतिरिक्त काउंटर खोलने ,
चिकित्सालय में आने वाले मरीजों एवं तीमारदारों को बैठने में कोई असुविधा न हो इसके लिए चिकित्सालय में अतिरिक्त बेंच एवं फर्नीचर लगाने , चिकित्सालय में आने वाले मरीजों एवं तामीरदारों को कोई परेशानी न हो व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करने के लिए होमगार्ड एवं पीआरडी जवानों को तैनात करने चिकित्सालय में भर्ती एवं आने वाले मरीजों को पानी की कोई समस्या न हो, इसके लिए दो वाटर कूलर लगाने, चिकित्सालय में ईएनटी डॉक्टर एवं एक्सरे टेक्नीशियन को तैनात करने , चिकित्सालय में आने वाले मरीजों एवं एम्बुलेंस को कोई परेशानी न हो,इसके लिए चिकित्सालय के बाहर किए गए।
अतिक्रमण को तत्काल नगर निगम को हटाने के दिए निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं चिकित्सा अधीक्षक को मेला चिकित्सालय में नए कंप्यूटर, प्रिंटर क्रय करने के भी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी द्वारा उप जिला चिकित्सालय के सभी कक्षों एवं वार्डो का निरीक्षण किया तथा इस दौरान चिकित्सालय में आए मरीजों से भी बातचीत कर उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओ की भी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय में डेंगू के रोकथाम के लिए आने वाले मरीजों की व्यवस्था हेतु डेंगू वार्ड तैयार करने के निर्देश दिए।
साथ ही उन्होंने उप जिला मेला चिकित्सालय की रंगाई पुताई करने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरके सिंह, चिकित्सा अधीक्षक मेला चिकित्सालय डॉ राजेश गुप्ता,नगर स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगर डॉ गंभीर तालियान , तहसीदार सचिन कुमार सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com
