हरिद्वार 17 जुलाई 2025- कावंड यात्रा को सुगम, सुव्यवस्थित,सुरक्षित ढंग से संचालित करने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद कराईं जा रही है। कावंड यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा एवं परेशानी न हो इसके लिए जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निरंतर कांवड पटरी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे है तथा कांवड़ यात्रियों से भी वार्ता कर उनकी कुशलक्षेम भी पूछ रहे है साथ हीं उपलब्ध कराई जा रही व्यवस्थाओं की भी जानकारी ले रहे है।
कांवड़ यात्रा को सफलतापूर्वक संचालित करने एवं यातायात व्यवस्था को दुरस्त रखने के लिए पुलिस अधीक्षक यातायात जितेंद्र मेहरा के नेतृत्व में यातायात व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक स्वयं पूरी टीम के साथ धरातल पर उतरकर दिन रात यातायात व्यवस्था को दुरस्त करने में लगे हुए है।
ट्रैफिक पुलिस द्वारा देर रात्रि को शंकराचार्य चौक से हरीलोक व हरीलोक से टोल प्लाजा तक सड़क पर खड़े वाहनों को हटवाया गया तथा कावंड़ियों द्वारा सड़क पर रखी कांवड को हटवाकर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू कराया गया तथा पैदल कावंड़ियों को नहर पटरी पर चलवाया गया।
कांवड़ यात्रा को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा पुलिस बल के अधिकारी एवं जवान दिन रात अपनी सेवाएं दे रहे है,जिससे कि कांवड़ यात्रा को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित कराया जा सके।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com