पौखाल (टिहरी गढ़वाल)।नवोदय विद्यालय समिति द्वारा शैक्षणिक सत्र 2026–27 के लिए कक्षा 9वीं एवं 11वीं में प्रवेश हेतु लेटरल एंट्री सिलेक्शन टेस्ट (LEST) का आयोजन 7 फरवरी 2026 को पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, पौखाल, टिहरी गढ़वाल के शैक्षणिक परिसर में किया जाएगा।
इस प्रवेश परीक्षा के लिए कक्षा 9वीं में कुल 326 तथा कक्षा 11वीं में 162 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक रूप से जारी कर दिए गए हैं, जिन्हें अभ्यर्थी नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा का समय प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक निर्धारित किया गया है। सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्रातः 10:00 बजे अनिवार्य रूप से रिपोर्ट करना होगा।

Name: Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob : 9319660004
Mail Id : thetimesofharidwar@gmail.com
