पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, पौखाल टिहरी गढ़वाल में कैरियर मार्गदर्शन एवं परामर्श सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ. अंरुधति शाह, सहायक प्राध्यापक (अंग्रेज़ी विभाग) राजकीय महाविद्यालय, पौखाल टिहरी गढ़वाल रहीं। उन्होंने छात्र- छात्राओं को कैरियर चयन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए विभिन्न कैरियर विकल्पों पर प्रकाश डाला। साथ ही अंग्रेज़ी विषय से जुड़े कैरियर अवसरों की भी जानकारी प्रदान की।
सत्र के दौरान छात्र-छात्राओं ने कैरियर से संबंधित प्रश्न पूछे, जिनका समाधान मुख्य वक्ता द्वारा संतोषजनक एवं प्रेरणादायी ढंग से दिया गया। इस अवसर पर प्राचार्य महोदय ने छात्र-छात्राओं को अपनी रुचि एवं कौशल के अनुसार विषय चयन करने की सलाह दी।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद प्रस्ताव पुस्तकालय प्रभारी श्रीमती अर्चना सिंह द्वारा दिया गया इस कार्यक्रम में परामर्शदाता श्रीमती पूनम शर्मा सहित अन्य शिक्षक गण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का मंच संचालन परामर्शदाता श्री मनीष कुमार द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम छात्र-छात्राओं के लिए अत्यंत उपयोगी एवं मार्गदर्शक सिद्ध हुआ।

Name: Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob : 9319660004
Mail Id : thetimesofharidwar@gmail.com
