जवाहर नवोदय विद्यालय, पौखाल में पूर्व छात्र मिलन कार्यक्रम संपन्न, पुस्तक ‘डांडी कांठी’ का हुआ विमोचन

Spread the love

जवाहर नवोदय विद्यालय, पौखाल में पूर्व छात्र मिलन कार्यक्रम संपन्न, पुस्तक ‘डांडी कांठी’ का हुआ विमोचन

पौखाल, पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय पौखाल, टिहरी गढ़वाल में आज पूर्व छात्र मिलन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व छात्रों का प्राचार्य श्री मनोज कुमार सिंह एवं विद्यालय परिवार द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य मनोज कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलन कर किया। अपने प्रेरक उद्बोधन में उन्होंने कहा कि पूर्व छात्रों का विद्यालय आगमन वर्तमान विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक है।

उन्होंने बताया कि कैसे विषम परिस्थितियों में भी पूर्व छात्रों ने कठिन परिश्रम कर जीवन में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है।

प्राचार्य महोदय ने इसी अवसर पर विद्यालय की पुस्तक “डांडी कांठी” का विमोचन भी किया, जिसकी रचना में श्री नीरज कुमार मौर्य एवं पुस्तक कवर में सुश्री विनीता का विशेष योगदान रहा।

कार्यक्रम में छात्र- छात्राओं द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्हें उपस्थित सभी अतिथियों ने सराहा। पूर्व छात्रों ने भी मंच से अपने विचार व्यक्त किए तथा अपने नवोदय जीवन के अनुभव साझा करते हुए वर्तमान छात्रों को दृढ़ संकल्प और अनुशासन के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित पूर्व छात्रों में अरविंद कुमार, डॉ. सूरज पंवार, सुरेंद्र सिंह, रमेश प्रसाद, हर्षमणि उनियाल , संदीप भंडारी सहित अनेक पूर्व छात्र शामिल थे।

कार्यक्रम का संचालन श्री देवेंद्र सिंह रावत तथा श्री आलोक यादव ने किया। इस कार्यक्रम के सांस्कृतिक आयोजन में सुश्री स्वाति पटेल एवं नितिन नवानी का विशेष योगदान रहा।

कार्यक्रम के समापन पर उपप्राचार्य मोहित चौहान द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव दिया गया।

इस अवसर पर अनिल रावत, सत्येंद्र सैनी, के.के. यादव, प्रदीप पूनिया, अंकित रावत, श्रीमती जया सुंदरियाल, श्रीमती साधना सिंह, शाहनवाज, नीरज बघेल, लखविंदर सिंह एवं अन्य शिक्षकगण, अभिभावकगण तथा सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में सभी की उपस्थिति सराहनीय रही और पूरे विद्यालय में उत्साह व खुशी का वातावरण बना रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *