जवाहर नवोदय विद्यालय, पौखाल (टिहरी गढ़वाल) में हिंदी राजभाषा कार्यशाला का आयोजन
पौखाल, टिहरी गढ़वाल – पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, पौखाल में दिनांक 6/11/2025 को हिंदी राजभाषा कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य श्री मनोज कुमार सिंह के प्रेरणादायक उद्बोधन से हुआ। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हमें अपने समस्त शासकीय कार्य हिंदी भाषा में करने का संकल्प लेना चाहिए, जिससे राजभाषा हिंदी का प्रचार-प्रसार और अधिक प्रभावी हो सके।
कार्यशाला में श्री लोकेश चोपड़ा टीजीटी हिंदी ने हिंदी राजभाषा के महत्व, उसके प्रयोग तथा सरकारी कार्यों में इसके अनुपालन से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की। शिक्षकों ने भी हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए अपने विचार साझा किए l कार्यक्रम के अंत में उप-प्राचार्य श्री मोहित कुमार ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारी — श्री सत्येंद्र सैनी, श्री अनिल रावत, श्री प्रदीप पूनिया, श्री मोहसिन खान, श्रीमती साधना सिंह, श्री रामकेश मीणा, श्री आलोक यादव, श्री लखविंदर सिंह, श्री नीरज कुमार मौर्य, श्री नीरज बघेल, श्रीमती रेनू सोम, श्री उदित कुमार, श्री मनीष कुमार, श्रीमती प्रिया कौशिक, श्री द्रोण गौतम, श्री अंकित रावत एवं श्रीमती जया सुंदरियाल सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यशाला का उद्देश्य विद्यालय में हिंदी के प्रयोग को प्रोत्साहित करना तथा राजभाषा के रूप में उसकी उपयोगिता को सुदृढ़ बनाना रहा।

Name: Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob : 9319660004
Mail Id : thetimesofharidwar@gmail.com
