जनपद हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं में तीन की मौत

Spread the love

जनपद हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं में तीन की मौत

हरिद्वार:  लक्सर क्षेत्र में दो अलग-अलग भीषण सड़क दुर्घटनाओं ने तीन परिवारों की खुशियां छीन लीं। इन हादसों में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जिससे पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

पहली दुर्घटना भूर्णी-कुआंखेड़ा रोड पर हुई, जहां सेठपुर निवासी धूम सिंह पुत्र गेंदाराम को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि धूम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

वहीं दूसरी दर्दनाक घटना लक्सर–रुड़की रोड स्थित डॉसनी ओवर ब्रिज पर सामने आई। यहां नई स्कूटी पर सवार दो युवक रुड़की की ओर से लक्सर आ रहे थे। किसी अज्ञात वाहन की तेज रोशनी के कारण अचानक स्कूटी पुल की रेलिंग से टकरा गई, जिससे दोनों युवक करीब 50 फीट नीचे गिर गए। हादसा रात्रि 6:30 बजे के करीब हुआ बताया जा रहा है।राहगीरों ने तुरंत घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया, लेकिन रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई।

मृतकों में से एक युवक की आई कार्ड के द्वारा पहचान शिवम पुत्र प्रेमचंद निवासी मोहम्मदपुर कुन्हारी के रूप में हुई है, जबकि दूसरे युवक की पहचान अभी नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक स्वरूप मल्टीलिटि हॉस्पिटल लक्सर में कार्यकर्त थे।

घटना की सूचना मिलते ही लक्सर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। इस संबंध में वरिष्ठ उपनिरीक्षक लक्सर कोतवाली लोकपाल परमार ने बताया:

दोनों घटनाओं की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अज्ञात वाहन और दूसरे युवक की पहचान को लेकर जांच की जा रही है। आवश्यक कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

लगातार हो रहे सड़क हादसों ने एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने पर सवाल खड़े कर दिए हैं। नव वर्ष की शुरुआत में हुए इन दर्दनाक हादसों ने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *