हरिद्वार: खानपुर के निर्दलीय विधायक उमेश को भी पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। जहां उन्हें 40-40हजार के मुचलके पर cjm कोर्ट ने जमानत दे दी है। जबकि पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
गौरतलब है कि चैम्पियन ने एक फेसबुक पोस्ट करके विधायक उमेश कुमार के माता पिता पर टिप्पणी की थी। चैंपियन की टिप्पणी के बाद उमेश कुमार लंढौरा महल पहुंच गए। उन्होंने भी लाइव आकर चैंपियन को ललकारा था।
इसके बाद रविवार को चैंपियन अपने समर्थकों के साथ रुड़की स्थित उमेश के कैंप कार्यालय पहुंचे। वहां उनके समर्थकों से मारपीट की और जमकर फायरिंग भी की। पुलिस हरकत में आई और चैंपियन के साथ ही उमेश कुमार के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया।
मगर आज सोमवार को चैंपियन पर लगी धाराओं के आधार पर उन्हें जमानत नहीं मिल सकी और सुनवाई के बाद चैंपियन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। जबकि धाराओं के आधार पर उमेश कुमार को जमानत मिल गई है।