चम्बा नगर पंचायत गजा में हंस फाउंडेशन सतपुली द्वारा आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ

Spread the love

गजा : चम्बा नगर पंचायत गजा के बारातघर मे हंस फाउंडेशन सतपुली (पौड़ी) द्वारा आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ ।

आयोजक राजेन्द्र सिंह खाती,प्रधान गौंसारी जयेंद्र सिंह चौहान, जयकोट श्रीमती राधिका नेगी,हंश फाउंडेशन के डा. आशीष नौटियाल, डा. भूपेंद्र रावत,भाजपा जिला मंत्री गजेंद्र खाती, पूर्व मंडल अध्यक्ष रतन सिंह रावत ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

जांच शिविर में आये सैकड़ों महिलाओं/पुरुषों को को सम्बोधन मे राजेन्द्र सिंह खाती ने कहा कि हंश फाउंडेशन सतपुली विगत वर्षों से गजा मे निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन करता आ रहा है।

आज के शिविर में सामान्य जांच के साथ साथ नेत्र जाँच, नाक, कान, गला जांच निशुल्क किया जायेगा, हंश फाउंडेशन सतपुली की ओर से डा. आशीष नौटियाल, डा. भूपेंद्र सिंह रावत, फार्मासिस्ट विजय कुमार, कैंप कोर्डिनेटर संतोष कुमार, रविंद्र व सूरज ने पंजीकरण से लेकर जांच तक पूरा सहयोग लोगों का किया, कैंप कोर्डिनेटर संतोष कुमार ने शिविर में सहयोग करने वाले स्थानीय लोगों का धन्यवाद किया, सुबह 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक भारी संख्या में लोग जांच के लिए आते रहे।

इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता बिक्रम सिंह रावत (तुंगोली) रतन सिंह रावत, बीर सिंह असवाल, विजेंद्र सिंह खाती, आनंद सिंह खाती, दौलत सिंह रावत, हंश लाल सिंह चौहान, श्रीमती प्रियंका चौहान,भगवती प्रसाद कोठारी, नैन सिंह चौहान,डी पी उनियाल सहित अन्य लोगों ने सहयोग किया।

स्वास्थ्य जांच शिविर में कुल 265 लोगों ने जांच कराई, आंखों के आप्रेशन के लिए 35 व अन्य आप्रेशन 5 लोगों को चिह्नित किया गया, 200 लोगों को निशुल्क दवाई वितरण किया गया।

राजेन्द्र सिंह खाती व बिक्रम सिंह रावत ने हंश फाउंडेशन से आये सभी डाक्टर व कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। कहा कि समय समय पर गजा नकोट क्षेत्र के ग्रामीण लोगों को सुविधाएं उपलब्ध करायी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *