चमोली: महाविद्यालय मींग नारायण बगड़ में उद्यमिता विकास कार्यक्रम का 12 दिवसीय प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न

Spread the love

मगनलाल शाह राजकीय महाविद्यालय मींग नारायण बगड़ चमोली में आज दिनांक 7/3/25 को द्यमिता विकास कार्यक्रम के 12 दिवसीय प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।

समापन समारोह मे नोडल अधिकारी डॉ मोनिका ने विगत 12 दिनों का कार्यव्रत प्रस्तुत किया। छात्र-छात्राओं के साथ कार्यक्रम नोडल,मेंटर्स, महाविद्यालय के प्राध्यापको और कर्मचारीयो का साथ और प्राचार्य जी का निर्देशन इस कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न कराने में महत्वपूर्ण रहा।

कार्यक्रम में स्वरोजगार के रूप में जैविक कृषि, डेरी उत्पाद, रिगाल उत्पाद, अचार ,जूस ,मुरब्बा, सजावटी मोमबत्तियो को बनाने का प्रशिक्षण,सिमली क्षेत्र स्थित आंचल डेरी का भौतिक निरीक्षण, विभिन्न बैंकों के अधिकारियों से चर्चा, स्वरोजगार शुरू करने के लिए चलाई जा रही विभिन्न लोन से संबंधित योजनाओं पर चर्चा , स्टार्टअप शुरू करने के लिए छात्र छात्राओ को मोरल और फाइनेंशियल सपोर्ट मिल सकता है इस पर चर्चा हुई ।

कॉलेज के प्राचार्य डॉ वीरेंद्र सिंह जी ने दिनांक 20/2/25 को इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया । आज समापन समारोह मे मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद डॉक्टर अनिल कुमार सैनी और डॉक्टर सूरजमणि कुडियाल जी, साथ ही डॉ डी डी सेमवाल व डॉ सिमरन बब्बर समापन समारोह में शामिल हुए।

उन्होंने विगत 12 दिवसों में छात्र छात्राओ द्वारा इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में जो सहयोग दिया है उसके लिए छात्र-छात्राओं को और कार्यक्रम के नोडल को बधाई और शुभकामनाएं दी

कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ मोनिका ने समापन समारोह में बताया कि जिस तरह से केंद्र और राज्य सरकार स्वरोजगार के प्रति दृढ़ संकल्प है उसी उद्देश्य को पूरा करने के क्रम में वह क्षेत्र में व्यक्तिगत रूप से भी प्रयास करेंगी और ऐसे छात्र-छात्राओं या क्षेत्र के लोगों को जो अपने रोजगार के रूप में किसी स्टार्टअप को शुरू करना चाहते हैं। उनका सहयोग करने के लिए सदैव तत्पर रहेगी।

नोडल अधिकारी ने सभी का आभार व धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *