टिहरी के घुत्तू घनसाली से हरिद्वार जा रही विश्वनाथ सेवा की बस चंबा से करीब 12 किमी आगे एक तीव्र मोड़ पर अनियंत्रित होकर क्रैश बेरियर से टकराने के बाद सड़क पर पलट गई। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य लोग घायल हो गए। घायलों में दो की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।
बताया गया कि घुत्तू घनसाली से हरिद्वार जा रही वाली विश्वानाथ बस सेवा की बस में सवार 22 लोग सवार थे। सुबह करीब 10.15 बजे चंबा से करीब 12 किमी आगे खाड़ी से पहले एक तीव्र मोड़ पर बस अनियंत्रित होकर क्रैश बेरियर से टकरा गई। इसके बाद बस सड़क पर पलट गई।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बस में फंसे घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल भिजवाया। घटना की सूचना पर मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू को गति देने के साथ ही घटना के कारणों को जांच के आदेश दिए।
दुघर्टना में बस चालक 35 वर्षीय वीरेंद्र सिंह नेगी निवासी चंबा और 22 वर्षीय सुखदेव पुत्र नागेन्द्र, निवासी ग्राम बजिंगा, घनसाली की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 20 अन्य यात्री घायल हो गए।
दुघर्टना में घायल राजी देवी व रीना देवी को हायर सेंटर रेफर किया गया है। शेष घायलों का उपचार चिकित्सालय राम पूर खाड़ी में चल रहा है।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com
