गजा / चम्बा विकास खंड चम्बा के गौंसारी गजा जिला पंचायत सदस्य पद के निर्दलीय उम्मीदवार ताजबीर सिंह खाती ने चुनाव जीतने के बाद गजा व नकोट मखलोगी पहुँच कर मतदाताओं का आभार व्यक्त किया।
ताजबीर सिंह खाती ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ गजा घंडियाल मंदिर मे पूजा कर देवता का आशीर्वाद लिया, गजा के बाद सैकड़ों समर्थकों के साथ राजराजेश्वरी मंदिर जलेड पहुंचे तथा मत्था टेक कर पुजारी पंडित उमाशंकर उनियाल से आशीर्वाद लिया।
सभी महिला पुरुष समर्थक ढोल नगाड़े की थाप पर नाचते रहे, नकोट मखलोगी मे विजयी प्रत्याशी ताजबीर सिंह खाती के स्वागत मे लोगों ने माल्यार्पण किया, गजा व नकोट मखलोगी बाजार में सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया, तथा कहा कि अब जनता की अदालत मे खरा उतरने की पूरी कोशिश करुंगा साथ ही मुख्य समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहूंगा, कहा कि मतदाताओं ने समर्थन दिया है उसके लिए आभारी हूँ।
इस अवसर पर नगर पंचायत गजा अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान,पूर्व प्रधान मान सिंह चौहान, राजेन्द्र सिंह सजवाण,नगर पंचायत सभासद, जसवन्त सिंह चौहान,राजेन्द्र सिंह चौहान, श्रीमती रंजना चौहान, पूर्व सभासद विनोद सिंह चौहान, व दयाल सिंह सजवाण, बाल कृष्ण भट्ट, परमानंद विजल्वाण, शूरबीर सिंह विष्ट, दिनेश सिंह खाती,श्रीमती कृष्णा चौहान,मीना खाती, प्रीति देवी,सहित कई अन्य लोग शामिल रहे।
विदित हो कि जिला पंचायत गौंसारी सीट पर 6 प्रत्याशी मैदान में थे,निर्दलीय उम्मीदवार ताजबीर सिंह खाती ने भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी गजेंद्र सिंह खाती को 329 मतों के अंतर से पीछे करते हुए जीत दर्ज की है।
पिछली बार यह सीट भाजपा के कब्जे में रही है। निर्दलीय उम्मीदवार पूर्व सैनिक भूपेंद्र सिंह धनोला ने मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने की पूरी कोशिश की है।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com
