गोपेश्वर महाविद्यालय में उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी के प्रचार प्रसार के लिए कार्यक्रम हुआ आयोजित

Spread the love

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय(यू ओ यू) के प्रवेश संबंधी प्रचार-प्रसार कार्यक्रम राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने संपन्न हुआ। इसका उद्देश्य विश्वविद्यालय द्वारा संचालित शैक्षिक कार्यक्रमों, पाठ्यक्रमों एवं दूरस्थ शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना रहा।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय की ओर से विकास जोशी एवं डॉ. ऋतंबरा नैनवाल ने नामांकन प्रक्रिया, पाठ्यक्रमों की विविधता एवं नवीनतम शैक्षणिक पहलों के साथ रोजगारपरक शिक्षा के उन्नयन की जानकारी साझा की।

महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो. ए.के. जायसवाल ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में विद्यार्थियों को उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के माध्यम से उच्च शिक्षा प्राप्त करने के अवसरों का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के महाविद्यालय समन्वयक एवं कार्यक्रम के आयोजक डॉ. जगमोहन सिंह नेगी एवं सह समन्वयक डॉ. सुमित सजवाण ने मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा उच्च शिक्षा की पहुँच ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों तक विस्तारित करने के प्रयासों की जानकारी दी।

कार्यक्रम का संचालन डॉ दर्शन सिंह ने किया। इस अवसर पर उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के नव प्रवेशार्थियों सहित प्राध्यापक काउंसलर,डॉ भावना, डॉ रंजू,डॉ वंदना,डॉ अखिल चमोली,डॉ एसएल बटियाटा,डॉ चंद्रेश,डॉ एलएम तिवारी,डॉ गुंजन माथुर,डॉ सरिता पंवार, डॉ सुधीर,डॉ राजेंद्र सिंह, डॉ वीरेंद्र उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *