गजा /टिहरी पहाड़ी फिल्म के बैनर तले गढवाली फीचर फिल्म रैबासी” जो की के पलायन पर आधारित है, के कुछ शाॅट फिल्माए गए।
गजा क्षेत्र के निकट ग्राम ग्यूगी (कृदवालगांव) मे फिल्म रैबासी के शाॅट मे जब व्यक्ति सरकारी नौकरी से सेवा निवृत होने के बाद वापस शहर से गांव की ओर अपनी संस्कृति व धरोहरों को संजोये रखने के लिए होम स्टे योजना से गांव के युवाओं को रोजगार देने के लिए सोचता है कि पलायन रुकेगा लेकिन उसका लडका शराबी हो जाता है परन्तु भाई का लडका धीरज बंधाता है कि मै आपका सहयोग करुंगा।
फिल्माए गए शाॅट मे कहानी पलायन पर आधारित है जो कि मार्मिक है। डांडी कांठी होम स्टे आरम्भ होता है और होम स्टे का मालिक भविष्य की असीम सम्भावनाओं के बारे में सोचता है।
उत्तराखंड के नैसर्गिक सौंदर्य के बारे में सोचता है कि शहरों में कुछ नहीं रखा है खूबसूरत वादियों मे अपनी पहाड़ी शैली में बने मकान (तिबार) को तैयार किया जाता है। आज के शाॅट मे पतरौल राम प्रसाद व बेटे की भूमिका में लखू, गुड्डू की भूमिका सराहनीय रही।
इस अवसर पर निर्माता बिक्रम सिंह नेगी, प्रोडक्शन मैनेजर प्रेमा नेगी, निर्देशक राजेन्द्र नेगी, राजेश नौगाई, बृजमोहन वेदवाल, पंकज कंडारी, पवन कुमार, मनोज सती, पवन चौबे, बालाजी, सागर शर्मा, प्रशांत, संदीप छिलबट, एवं सामाजिक कार्यकर्ता मदन सिंह खडवाल, त्रिलोक सिंह, दिनेश प्रसाद उनियाल, बुद्धि सिंह सौंटियाल, श्रीमती रुकमा देवी सहित ग्राम ग्यूगी, कृदवालगांव, खडवालगांव के भारी संख्या में महिला पुरुष शाॅट मे शामिल रहे,

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com
