गजा: बजरंगी स्वाभिमानी सेवा समिति ने किया, नई कार्यकारिणी का गठन

Spread the love

बजरंगी स्वाभिमानी सेवा समिति की बैठक सम्पन्न, समिति का किया गया पुनर्गठन ” गजा/ नई टिहरी नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के चाका (क्वीली) के मेला पंडाल स्थल मे बजरंगी स्वाभिमानी सेवा समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक का शुभारंभ समिति के बरिष्ठ सदस्य मोर सिंह असवाल,जगत सिंह असवाल,धन सिंह सजवाण, दिनेश प्रसाद उनियाल, बुद्धि राम विजल्वाण, जोत सिंह असवाल ने बजरंगबली के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करने के साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया।

समिति के संस्थापक जगत सिंह असवाल के द्वारा समिति के विगत 6 वर्षों के कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी साझा करते हुए कहा कि जनहित के लिए यह समिति लगातार काम करती रहेगी, बैठक में सम्बोधन करते हुए प्रधान सैण धन सिंह सजवाण, भाजपा कार्यसमिति प्रदेश सदस्य गिरीश बंठवाण ने कहा कि स्वच्छता अभियान,नशा मुक्त समाज, हनुमान धाम निर्माण के साथ ही गरीबों की सेवा ही समिति का उद्देश्य है।

सदस्य जिला पंचायत जोत सिंह असवाल व सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश प्रसाद उनियाल, राजेश गैरोला ने अपने विचार रखते हुए कहा कि सांस्कृतिक, सामाजिक, धार्मिक कार्यों से ही सनातन धर्म है साथ ही जीवन तभी सार्थक है जब हम समाज के लिए कुछ जनहित के कार्यों को करते हैं। पंडित राजेश गैरोला ने सद विचारों पर कहानी भी सुनाई, बैठक में क्वीली पालकोट, गजा क्षेत्र के भारी संख्या में महिला पुरुष शामिल रहे।

बैठक में सभी पुरानी व नई कार्यकारिणी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें जोत सिंह असवाल अध्यक्ष, दौलत सिंह रावत, श्रीमती मीनाक्षी उनियाल, श्रीमती भारती सजवाण, डा. मुकेश थपलियाल, जितेंद्र सजवाण सभी उपाध्यक्ष, धन सिंह सजवाण कोषाध्यक्ष, शेर सिंह पयाल सचिव,प्रताप सिंह गुंसाई सह सचिव, दिनेश प्रसाद उनियाल जन सम्पर्क अधिकारी, सह जन समपर्क विकास सजवाण के अलावा चंदन सिंह पयाल, श्रीमती विजय लक्ष्मी रावत,राजबीर चौहान, भगवती प्रसाद,मुलायम सिंह विष्ट सहित 11 लोगों को कार्यकारिणी में शामिल किया गया ।

बैठक में व्यापार सभा चाका के अध्यक्ष जीत राम उनियाल, सचिव शेर सिंह पयाल,सहित मधुसूदन , हरिकृष्ण गैरोला, माही सुरियाल, शैलेश व अन्य कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *