नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र की गजा तमियार पसरखेत तिमली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क पर गजा से आगे 9 वें किलोमीटर मे तमियार गाँव से पहले सड़क पर ऊपर से भारी मलवा पत्थर आ जाने से यातायात बाधित हो गया है।
सड़क बंद होने के कारण ग्रामीणों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड रहा है। साथ ही सड़क के बाद भारी भरकम पत्थर नीचे गिरने से रौंदेली बाहुल्य ग्राम पेयजल योजना के टूटने से पेयजल का संकट हो गया है। तमियार गाँव निवासी दिनेश सिंह नेगी,रमेश रावत ने बताया कि गजा तमियार पसरखेत तिमली प्रधानमंत्री ग्राम सडक विगत दिनों भारी बारिश के कारण मलवा पत्थर आने से बंद हो गई थी, बिभाग द्वारा प्रशासन को बताया गया कि सड़क खोल दी गई है लेकिन कुछ घंटों के लिए खोलने के बाद सड़क फिर बंद है साथ ही सड़क किनारे जाने वाली रौंदेली बाहुल्य पेयजल योजना के पाइप टूटने से तमियार, रौंदेली, अन्य गांवों के लिए गम्भीर पेयजल संकट हो गया है।
ग्रामीणों को आवागमन के साथ साथ पेयजल के लिए भी जूझना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने रोष व्यक्त किया है कि बिभाग एवं प्रशासन चाहता तो अविलंब समस्या का समाधान हो सकता था लेकिन आपदा प्रबंधन मे त्वरित कार्यवाही करने के बजाय ध्यान नही दिया जा रहा है।
ग्रामीणों को पैदल रास्ता चलने के लिए मजबूर होना पड रहा है साथ ही अब पेयजल के लिए भी जूझना पड़ता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र सड़क को आवागमन के लिए खोलने के साथ ही क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन को ठीक कर पेयजल उपलब्ध कराया जाय।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com