हरिद्वार: उत्तराखंड क्रांति दल के हरिद्वार महानगर अध्यक्ष गोकुल सिंह रावत ने तीर्थनगरी में खुलेआम बिक रहे स्मैक,गांजा,शराब आदि मादक पदार्थो की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है।
महानगर इकाई की बैठक को संबोधित करते हुए गोकुल सिंह रावत ने कहा कि मादक पदार्थो का कारोबार करने वालों को शासन प्रशासन का कोई खौफ नहीं है। नशे का धंधा करने वाले लोग दूसरे राज्यों के हैं और हरिद्वार का माहौल खराब कर रहे हैं।
इन लोगों की वजह से कई परिवार बर्बाद हो चुके हैं। तीर्थ नगरी हरिद्वार से जो संदेश पूरे देश में जा रहा है। उससे बाहर से आने वाले यात्रियों पर भी बुरा असर पड़ रहा है।
गोकुल सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल जल्द ही नशे के खिलाफ अभियान शुरू करेगा। यदि शासन प्रशासन ने नशे का कारोबार करने वालों पर कार्रवाई नही कि तो यूकेडी कार्यकर्ता क्षेत्रवासियों को साथ लेकर जगह-जगह आंदोलन करेंगे।
देवभूमि उत्तराखंड के प्रवेश द्वार हरिद्वार की छवि को खराब नहीं होने दिया जाएगा।