कोटा: राजकीय कला कन्या महाविद्यालय में छात्राओं द्वारा बनाए गए चित्रों की प्रदर्शनी आयोजित

Spread the love

कोटा: राजकीय कला कन्या महाविद्यालय, कोटा की इतिहास, चित्रकला एवं भूगोल विषय की छात्राओं को दिनांक-04.03.2025 को शैक्षणिक भ्रमण हेतु बाडोली मंदिर एवं चूलिया जलप्रपात, रावतभाटा ले जाया गया था।

बाडोली मंदिर समूह में चित्रकला विषय की छात्राओं ने मंदिर की शिल्प कला एवं ऐतिहासिक अवशेषों के अभ्यास चित्र बनाएं और इतिहास विषय की छात्राओं ने मंदिर की वास्तु एवं शिल्प कला का गहराई से अध्ययन करते हुए ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य में रिपोर्ट तैयार की।

भूगोल विषय की छात्राओं ने चूलिया जलप्रपात के प्राकृतिक अपक्षय प्रक्रिया द्वारा नदी तल पर निर्मित प्राकृतिक संरचनाओं की भौगोलिक परिप्रेक्ष्य में रिपोर्ट निर्मित की।

आज दिनांक 08.03.2025 को राजकीय कला कन्या महाविद्यालय, कोटा में चित्रकला विषय की इन छात्राओं द्वारा बनाए गए अभ्यास चित्रों की प्रदर्शनी आयोजित की गई एवं भूगोल और इतिहास विषय की छात्राओं द्वारा बनाई गई रिपोर्ट का प्रस्तुतीकरण किया गया एवं छात्राओं ने अपने भ्रमण के अनुभव भी साझा किए।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा चौहान ने की एवं मुख्य अतिथि पूर्व क्षेत्रीय निदेशक कोटा परिक्षेत्र प्रो. गीताराम शर्मा रहे।

प्रदर्शनी में चित्रकला विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. प्रियंका वर्मा के मार्गदर्शन में छात्राओं द्वारा बनाए गए लगभग 50 अभ्यास चित्रों का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं ने बताया कि यह भ्रमण उनके लिए बहुत ज्ञानवर्धक रहा, इसके माध्यम से उन्हें भारत के गौरवशाली इतिहास, संस्कृति, भौगोलिक विशेषताओं एवं कला को बहुत नजदीक और बारीकी से समझने का मौका मिला जो कि उनके भावी जीवन में लाभकारी होगा।

कार्यक्रम में मंच संचालन इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. बबीता सिंघल ने किया। प्रोफ़ेसर गीता राम शर्मा ने छात्राओं के प्रयास की सराहना की और उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्यक्ष देखकर इस प्रकार प्राप्त की गई जानकारी जीवन में सदैव स्मृति में रहती है।

डॉ. सीमा चौहान ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्राओं ने इस भ्रमण से बहुत कुछ सीखा और आगे भी उन्हें इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण पर विविध ऐतिहासिक एवं भौगोलिक विशेषताओं से पूर्ण क्षेत्र में ले जाया जाएगा।

कार्यक्रम में महाविद्यालय की वरिष्ठ संकाय सदस्य श्रीमती प्रेरणा शर्मा, डॉ सोमवती शर्मा, डॉ. ज्योति सिडाना, श्री संतोष कुमार मीणा भी उपस्थित रहे, सभी ने छात्राओं के प्रयासों की प्रशंसा कर उनका उत्साहवर्धन किया। अंत में डॉ. जितेश जोशी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *