कोटा :बालिका तलवंडी विद्यालय में वार्षिकोत्सव पूर्ण उल्लास और जोश के साथ मनाया गया

Spread the love

कोटा शहर के बालिका तलवंडी विद्यालय में वार्षिकोत्सव पूर्ण उल्लास और जोश के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता अतिविशिष्ट अतिथि अंतरराष्ट्रीय गायत्री परिवार गायत्री शक्तिपीठ कोटा के सह व्यवस्थापक श्री प्रभा शंकर दुबे, अध्यक्षता विश्व गुजराती समाज अध्यक्ष श्री जी. डी. पटेल जी ,मुख्य अतिथि श्री विवेक राजवंशी जी, विशिष्ट अतिथि श्रीमान सतीश जी गुप्ता विशेषाधिकारी श्रीमान शिक्षा मंत्री महोदय राजस्थान सरकार ,श्रीमान रूपेश सिंह जी एडीपीसी कोटा, श्री राम चरण मीणा जी एसीबीईओ कोटा शहर,अन्य अतिथि देहदानी श्रीमान राजेंद्र गुप्ता जी, योगेश नामा जी रहे।

वार्षिकोत्सव स्पंदन 2025 में संपूर्ण भारत की सांस्कृतिक धरोहर को नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया गया l जहां एक ओर कृष्ण -राधा के नृत्य ने सभी को सम्मोहित किया वहीं प्राथमिक कक्षा के नृत्य और एक्शन सॉन्ग ने अतिथियों का दिल जीत लिया।

ओडिसी नृत्य, बंगाली नृत्य, राजस्थानी नृत्य ने समां बांध दिया l

मुख्य वक्ता अंतरराष्ट्रीय गायत्री परिवार के सह व्यवस्थापक पंडित प्रभा शंकर दुबे, सतीश गुप्ता एवं विवेक राजवंशी ने विद्यार्थीयों को प्रेरक उद्बोधन दिया अंत में प्रधानाचार्या श्रीमती वृंदा कुमारी दाधीच जी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावकों और भामाशाहों ने शिरकत की। कार्यक्रम के अंत में वर्षपर्यंत प्रमुख गतिविधियों के विजेताओं और भामाशाहों को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *