कोटद्वार: 71वें गढ़वाल कप में पंजाब और चंडीगढ़ की ‘सुपर’ शुरुआत

Spread the love

कोटद्वार: स्व. शशिधर भट्ट राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में फुटबॉल के महाकुंभ ’71वें गढ़वाल कप’ के दूसरे दिन मैदान पर गोलों की बरसात हुई।

कोटद्वार की सर्द शाम में फुटबॉल के रोमांच ने गरमाहट भर दी, जहाँ खालसा वॉरियर्स पंजाब और विदेशी सितारों से सजी वेलोसिटी चंडीगढ़ ने अपने प्रतिद्वंदियों को पछाड़कर टूर्नामेंट में विजयी शंखनाद किया।

मैदान का हाल: पहले मैच में पंजाब का ‘पंच’
दिन का पहला मुकाबला खालसा पंजाब वॉरियर्स और 90 मिनट क्लब दिल्ली के बीच खेला गया। पंजाब के खिलाड़ियों ने शुरुआत से ही गेंद पर नियंत्रण बनाए रखा।
मैच का टर्निंग पॉइंट: 26वें मिनट में हरप्रीत ने दिल्ली के डिफेंस को भेदते हुए पहला गोल दागा।
इसके महज 4 मिनट बाद (30वें मिनट) नवदीप ने अपनी कलात्मकता का परिचय देते हुए दूसरा गोल कर दिल्ली की वापसी के रास्ते बंद कर दिए। पंजाब ने यह मैच 2-0 से जीतकर पूरे अंक बटोरे।
दूसरे मैच में विदेशी खिलाड़ियों का जलवा: चंडीगढ़ की धमाकेदार जीत
दिन का दूसरा मुकाबला सबसे रोमांचक रहा। विदेशी मूल के खिलाड़ियों से सजी वेलोसिटी चंडीगढ़ और श्रीनगर एफसी के बीच कांटे की टक्कर देखी गई।
श्रीनगर का सरप्राइज: मैच के 33वें मिनट में श्रीनगर के वरुण ने गोल कर चंडीगढ़ की टीम को बैकफुट पर धकेल दिया।
चंडीगढ़ का पलटवार: दूसरे हाफ में वेलोसिटी चंडीगढ़ ने ‘गियर’ बदला। 50वें मिनट में मिली पेनल्टी को गोल में तब्दील कर टीम ने वापसी की। इसके बाद आशंगा, पतीशा और क्रिश्चियन ने गोलों की झड़ी लगा दी।
अंततः, चंडीगढ़ ने श्रीनगर की चुनौती को 5-2 से ध्वस्त कर अपनी दावेदारी मजबूत की।
विशिष्ट अतिथियों ने बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह
मुख्य अतिथि बलवीर सिंह रावत (श्री सिद्धबली फर्नीचर) और हरीश खर्कवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर गेंद को किक मारकर मैच का विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में मोहन कुकरेती, सूबेदार विनोद सिंह रावत और साधो सिंह बिष्ट मौजूद रहे।
कल के ‘हाई-वोल्टेज’ मुकाबले
मैदान पर कल फिर दो जबरदस्त भिड़ंत होंगी:
दोपहर 1:00 बजे: खालसा पंजाब बनाम 90 मिनट क्लब दिल्ली (वापसी की जंग)।
दोपहर 3:00 बजे: वेलोसिटी चंडीगढ़ बनाम स्थानीय गौरव सिद्धबली यूनाइटेड कोटद्वार।
आयोजन समिति: अध्यक्ष अतुल भट्ट, महासचिव सुनील रावत और मीडिया प्रभारी शिवम नेगी ने बताया कि मैचों का सीधा प्रसारण ‘देवभूमि स्पोर्ट्स’ यूट्यूब चैनल पर किया जा रहा है, जिसे हजारों लोग घर बैठे देख रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *